क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bigg Boss 14 को बैन करने की उठी मांग, महिलाओं के टास्क पर लोग बोले- 'इस बार तो हद पार कर दी इन्होंने...'

Bigg Boss 14 को बैन करने की उठी मांग, महिलाओं के टास्क पर लोग बोले- 'इस बार तो हद पार कर दी इन्होंने...'

Google Oneindia News

मुंबई: Bigg Boss 14: बिग बॉस शो आते ही विवादों में पड़ गया है। शो के आये हुए कुछ दिन भी नहीं हुए हैं कि सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग होने लगी है। (Boycott Bigg Boss 14) बिग बॉस के कल के दिखाए एक एपिसोड का एक प्रोमो बुधवार (7 अक्टूबर) को दिन में सामने आया था, जिसमें शो की फीमले कंटेस्टेंट्स को इम्यूनिटी पाने का एक टास्क दिया गया था। टास्क में लड़कियों को शो के विजेता रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला को अपनी अदाओं और नजाकत से इंप्रेस करने को कहा गया था। इसी वजह से शो के प्रोमो में दिखाए जाने वाली कुछ चीजें सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आई है और उन्होंने इस बैन करने की मांग की है।

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बाइक पर रेन डांस करती दिखीं कंटेस्टेंट्स

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बाइक पर रेन डांस करती दिखीं कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस ने घर की लड़कियों को उनकी इम्युनिटी के लिए एक टास्क सौंपा था। टास्क जिसमें तीन राउंड शामिल होते हैं, लड़कियों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को रिझाने को कहा जाता है। पहले राउंड में शुक्ला एक टैटू आर्टिस्ट होते हैं और लड़कियां उनकी कस्टमर। इसी दौरान पवित्रा पुनिया, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली ने शुक्ला को रिझाने के लिए किस और हग किया।

आज (गुरुवार) को आने वाले एपिसोड में जैसा कि अपकमिंग प्रोमो में दिखाया गया है, सिद्धार्थ शुक्ला को इंप्रेस करने के लिए लड़कियां शुक्ला के साथ बाइक पर रेन डांस करती नजर आएंगी। प्रोमो में दिखाया गया कि पवित्रा पुनिया, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली बाइक पर बैठे सिद्धार्थ शुक्ला संग रेन डांस कर रही हैं। ये प्रोम लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया है। जिसके बाद इसे बैन करने की मांग हो रही है।

Recommended Video

BIGG BOSS 14: Siddharth Shukla ने खोया आपा, टास्क को लेकर Gouhar khan से हुई लड़ाई | वनइंडिया हिंदी
#BoycottBB14 ट्विटर पर हुआ ट्रेंड

#BoycottBB14 ट्विटर पर हुआ ट्रेंड

प्रोमो को देखकर कई लोगों ने इसे आपत्तिजनक कहा है। लोगों का कहना है कि ये कहीं से भी फैमिली शो नहीं है। ये एक वल्गर और चीप शो है, जिसे बैन कर देना चाहिए। जिसके बाद लोगों ने हैशटैग #BoycottBB14 के साथ हजारों ट्वीट किए। कई लोगों ने ट्विटर पर लिखा है कि पिछले सीजन BB13 में हिंसा को प्रमोट किया गया और इस बार वल्गैरिटी को प्रमोट किया जा रहा है।

यूजर्स का कहना है कि टास्क के नाम पर BB14 में वल्गैरिटी को परोसा जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये एंटरटेन करने का तरीका कहीं से नहीं लग रहा है।

एक यूजर ने लिखा है, ये हाई टाइम है कि बिग बॉस का बहिष्कार किया जाना चाहिए। पिछले सीजन में उन्होंने हिंसा को बढ़ावा दिया और इस सीजन में अश्लीलता को। बिग बॉस आपको नहीं लगता कि आपको अच्छे चीजों को बढ़ावा देना आपकी जिम्मेदारी है? खासतौर पर जब आपका शो काफी पसंद किया जाता है।

'हर दिन इतने रेप हो रहे हैं और आप क्या प्रमोट कर रहे हैं'

'हर दिन इतने रेप हो रहे हैं और आप क्या प्रमोट कर रहे हैं'

एक यूजर ने ColorsTV को टैग करते हुए लिखा, हम हर दिन देश में इतने रेप के मामले सुन रहे हैं और आप इसे बढ़ावा दे रहे हैं? अश्लीलता को आप महिलाओं के टास्क के नाम पर दिखा रहे हैं। लोगों से अपील है कि आप इसके खिलाफ आवाज उठाइए।

एक अन्य यूजर ने लिखा, टास्क के नाम पर महिलाएं जो कर रही हैं वह बहुत चीप लग रहा है। यहां तक की सिद्धार्थ शुक्ला भी अनकम्फर्टेबल दिख रहे हैं।

बता दें कि पिछले दो सीजन्स से लगातार बिग बॉस को बैन करने की मांग उठती है। लेकिन शो हर बार अपने फैंस की वजह से चल जाता है और टीआरपी में भी हाई होता है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली का 'बाबा का ढाबा' हुआ वायरल, बुजुर्ग के आंसू देख स्टार क्रिकेटर से लेकर सोनम कपूर ने कही ये बातये भी पढ़ें- दिल्ली का 'बाबा का ढाबा' हुआ वायरल, बुजुर्ग के आंसू देख स्टार क्रिकेटर से लेकर सोनम कपूर ने कही ये बात

Comments
English summary
Netizens demand 'Bigg Boss 14' boycott after girls seduce Sidharth Shukl. social media uuer says Objectifying woman on national TV for task. boycott Bigg Boss 14.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X