क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार खुद की सेंसरशिप क्यों चाहती हैं

भारत में हाल में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सीरियल देखने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है.

 

साल 2018 में नेटफ्लिक्स में वेबसिरीज 'सेक्रेड गेम्स' आई थी और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता राजीव गांधी के लिए अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल को लेकर काफी विवाद हुआ था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सेक्रेड गेम्स
SACRED GAMES @FB
सेक्रेड गेम्स

भारत में इंटरनेट के ज़रिए ऑनलाइन सीरियल दिखाने वाले कुछ प्लेटफॉर्म ने ये तय किया है कि वो अपने कन्टेन्ट पर खुद ही पहरा लगाएंगी.

इसके लिए मोबाइल और ऑनलाइन सेवाओं के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के साथ मिल कर कंपनियों ने एक मसौदा तैयार किया है.

जो कंपनियां इस मसौदे को अपनाने वाली हैं वो हैं - नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जियो, ज़ी फाइव, ऑल्ट बालाजी और कुछ और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म.

भारत में फ़िल्म, प्रिंट और टीवी कन्टेन्ट को सर्टिफिकेट देने वाली संस्थाएं हैं लेकिन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के कन्टेन्ट पर सेंसरशिप को लेकर किसी भी तरह का कानून अभी तक नहीं है.

बीबीसी के पास मौजूद इस मसौदे "कोड ऑफ़ बेस्ट प्रैक्टिसेस फ़ॉर ऑनलाइन क्यूरेटेड कन्टेन्ट प्रोवाइडर्स" के अनुसार इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के हितों के साथ-साथ कंपनियों की रचनात्मक स्वतंत्रता की रक्षा करना है.

हालांकि जानकारों का कहना है कि खुद को सेन्सर करने की कोशिश खुद पर फैसला देने के समान है और कंपनियां भविष्य में खुद को किसी तरह की कानूनी पचड़ों से बचाने की कोशिश कर रही हैं.

किस तरह के कन्टेन्ट पर लग सकती है रोक?

मसौदे के अनुसार इस पर हस्ताक्षर करने वाले सभी प्लेटफॉर्म इसका पालन करने के लिए बाध्य होंगे और मूल रूप से पांच तरह के कन्टेन्ट दिखाने से बचेंगे. ये कन्टेन्ट हैं -

  • राष्ट्रीय चिन्ह और तिरंगे को ग़लत तरीके से दिखाया जाना
  • असल या बनावट किसी भी रूप में बच्चों को सेक्शुअल एक्टिविटी में दिखाया जाना या फिर बच्चे के जननांग को ग़लत तरीके से दिखाया जाना.
  • किसी जाति, वर्ग या समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा कुछ ना दिखाना
  • भारत और देश की संस्थाओं के विरुद्ध आतंकवाद को बढ़ावा देने और इससे जुड़ी हिंसा को ग़लत तरीके से दिखाया जाना
  • ऑनलाइन सेवा के ज़रिए कानूनी तौर पर या कोर्ट द्वारा किसी चीज़ को दिखाने पर लगी पाबंदी का पालन करना.
सेक्रेड गेम्स
BBC
सेक्रेड गेम्स

आईएएमएआई के अनुसार नेटवर्क18 के ग्रुप जनरल काउंसेल क्षिप्रा जटाना के अनुसार "भारत के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए कंपनी इसका हिस्सा बन कर खुश है."

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के जनरल काउंसेल अशोक नंबिस्सन के अनुसार "खुद का कन्टेन्ट खुद सेंसर करने से कन्टेन्ट बनाने वाली कंपनियां अपने उपभोक्ताओं के प्रति अधिक जवाबदेह बनेंगी."

शिकायतों का क्या होगा?

मौजूदा मसौदे के अनुसार अपने अगर किसी उपभोक्ता को कन्टेन्ट से संबंधित शिकायत करती है तो इसके लिए वो कंपनी के पास जा सकता है. इन शिकायतों के निपटारे के लिए कंपनियां खुद ही किसी व्यक्ति को नामित करेंगी या फिर इसके लिए विभाग बनाएंगी.

ये विभाग ऐसे मामलों का एक नियत समय में निपटारा करेगा.

मसौदे के आख़िरी वाक्य में कहा गया है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारत सरकार इस संबंध में मिलने वाली शिकायतों को कंपनी के उक्त विभाग को भेज सकती हैं जो कोड में बताए गए नियमों के अनुसार इसका निपटारा करेगा.

मसौदे क एक हिस्से का स्क्रीनशॉट
BBC
मसौदे क एक हिस्से का स्क्रीनशॉट

क्या ये क़ानून से बचने का तरीका है?

'इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन' का कहना है कि ये सेल्फ रेगुलेटरी कोड ना तो उपभोक्ता के हित में है ना ही कंपनियों के हित में है.

फाउंडेशन का कहना है कि इसके लिए आज कुछ कंपनियां एक साथ आई हैं लेकिन उन्होंने इस कोड के ज़रिए सरकार से कहा है कि कन्टेन्ट संबंधी शिकायतें कंपनी को ही भेजी जाएं.

इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक अपार गुप्ता कहते हैं, "इसके ज़रिए ये स्ट्रीमिंग कंपनियां सरकार से इस कोड पर सहमति ले लेंगे और इसके बाद इस पर कभी कानून बनेगा ही नहीं. क्योंकि सरकार ये कह सकेगी कि कंपनियों के पास कन्टेन्ट सेन्सर करने के लिए कोड मौजूद है."

वो कहते हैं, "और तो और कुछ कंपनियों के बनाए नियम धीरे-धीरे नई आने वाली कंपनियों और फिर पूरे इस सेक्टर पर भी लागू होने लगेंगे. इसका मतलब ये कि जिन कंपनियों की इसको बनाने में कोई भागीदारी नहीं है, वो भी इसे माने के लिए बाध्य होंगी."

वो कहते हैं, "आप सोचिए कि अगर प्रिंट मीडिया ये कहे कि आप सारी शिकायतें प्रेस काउंसिल को भेजने के बजाय प्रिंट कंपनियों को भेज दी जाए तो क्या होगा?"

इसमें एक गंभीर मुद्दा ये भी है कि किस तरह के कन्टेन्ट को सेन्सर किया जाएगा, इसे लेकर साफ तौर पर कोई बात नहीं की गई है कि बाद में ये सीमा बढ़ाई या घटाई भी जा सकती है. इस संबंध में फाउंडेशन ने आईएएमएआई को एक पत्र लिखा है.

अपार गुप्ता कहते हैं कि "सोचने वाली बात ये है कि नेटफ्लिक्स अमरीकी कंपनी है लेकिन खुद अमरीका में उन्होंने कोई ऐसा कोई कोड नहीं बनाया है."

नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी
NETFLIX
नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी

ऑनलाइन सीरियल में सेन्सरशिप का मुद्दा आया कहां से?

भारत में हाल में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सीरियल देखने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है.

साल 2018 में नेटफ्लिक्स में वेबसिरीज 'सेक्रेड गेम्स' आई थी और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता राजीव गांधी के लिए अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल को लेकर काफी विवाद हुआ था.

इस संबंध में अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सिरीज़ के निर्माता के ख़िलाफ़ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.

से मामला कोर्ट तक पहुंचा था जहां नेटफ्लिक्स ने इस डायलॉग को हटाने से इनकार कर दिया था.

https://www.youtube.com/watch?v=hMyJ2QvBfWc

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Netflix why the Hotstars want their own censorship
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X