जहां कभी किराए पर रहीं नेहा कक्कड़, अब वहीं खरीदा आलीशान बंगला, देखिए तस्वीरें
नई दिल्ली। मशहूर सिंगर और रिएलिटी शो इंडियन आइडियल की जज नेहा कक्कड़ अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। अपनी दमदार आवाज और शानदार गानों के जरिए नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड की दुनिया में एक खास पहचान भी बनाई है। कभी बतौर कंटेस्टेंट रिएलिटी शो इंडियन आइडियल में शामिल हुईं नेहा कक्कड़ आज उसी शो में जज की भूमिका निभा रही हैं। हालांकि निजी वजहों से इन दिनों नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल से दूर हैं। पिछले साल नेहा कक्कड़ ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में उसी जगह पर एक आलीशान बंगला भी खरीदा, जहां कभी वो किराए के घर में रहीं थी।

'इसी घर में हमारी फैमिली एक कमरे में रहती थी'
नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पुराने किराए के घर और नए बंगले की तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक मैसेज लिखा। नेहा कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'ये वो बंगला है, जो अब ऋषिकेश में हमारा है और उस घर को देखने के लिए, जहां मैं पैदा हुई, राइट स्वाइप कीजिए। उसी घर में, जहां हमारी कक्कड़ फैमिली महज एक कमरे के घर में रहती थी, जहां मेरी मां कमरे के अंदर टेबल रखती थी और उस छोटे से घर में वो टेबल हमारा किचन थी। और...वो घर भी हमारा अपना नहीं था, हम उस घर में किराए पर रहते थे। और...अब जब मैं उसी शहर में अपना खुद का बंगला देखती हूं तो मैं अक्सर भावुक हो जाती हूं।'
ये
भी
पढ़ें-Yes
Bank
में
पायल
रोहतगी
के
पिता
के
कितने
पैसे
फंसे
हैं?

पोस्ट पर आदित्य नारायण ने भी दी प्रतिक्रिया
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में नेहा कक्कड़ ने आगे लिखा, 'मेरी फैमिली को सबसे बड़ा धन्यवाद- सोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़, मम्मी, पापा, माता रानी और हां मेरे सभी शुभ-चिंतकों को धन्यवाद।' नेहा कक्कड़ की इस पोस्ट पर उनके दोस्त आदित्य नारायण ने लिखा, 'ये इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि दृढ़ संकल्प, धैर्य और कड़ी मेहनत के बल पर आप वो हासिल कर सकते हैं, जो आप चाहते हैं। वहीं, नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने उनकी पोस्ट पर लिखा, 'बहुत इमोशनल कर दिया नेहा, लव यू।'

ब्रेकअप को लेकर चर्चाओं में रहीं थी नेहा कक्कड़
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ अपने ब्रेकअप को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहीं थी। दिसंबर 2018 में नेहा कक्कड़ और अभिनेता हिमांश कोहली एक-दूसरे से अलग हो गए थे, जिसके बाद नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई भावुक पोस्ट लिखीं थी। ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ काफी टूट गईं और कई बार टीवी शो पर भी रो पड़ीं थी। पिछले दिनों जब हिमांश कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें इस मामले में गलत ठहराया गया है, वो चुप रहे और नेहा कक्कड़ ने जो बताया, वो पूरा सच नहीं है तो नेहा ने इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर इसपर जवाब दिया था।

पूर्व ब्वॉयफ्रेंड के आरोपों पर लगाई थी लताड़
अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड के आरोपों को लेकर नेहा कक्कड़ ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बिना हिमांश कोहली का नाम लिए लिखा, 'लोग जो भी बुरा बोलते हैं मेरे बारे में, वो और कुछ नहीं बल्कि झूठ बोलते हैं, मुझसे जलते हैं और खबरों में बने रहने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। पहले भी यूज किया, मेरे पीछे से भी यूज कर रहे हैं। ओए! अपने काम के दम पर नाम कमाओ, मेरे दम पर नहीं। फेमस होने के लिए दोबारा मेरे नाम का इस्तेमाल मत करना। अगर मैंने मुंह खोला, मैं तुम्हारे मां, बाप और बहन की हरकतों को भी सामने ले आऊंगी।'

'ये तुम्हारे लिए चेतावनी है'
नेहा कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा, 'तुम्हारे मां, बाप और बहन ने जो कुछ मेरे साथ किया और जो भी मुझे कहा, वो सब सामने ले आऊंगी। मेरे नाम का इस्तेमाल करने की अब हिम्मत भी मत करना और ना ही मुझे एक विलेन की तरफ पेश कर दुनिया के सामने बेचारा बनने की कोशिश करना। ये तुम्हारे लिए चेतावनी है!!!'

पूर्व ब्वॉयफ्रेंड ने लगाए थे ये आरोप
दरअसल बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में हिमांश कोहली ने कहा था, 'नेहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले और टेलीविजन पर रोईं, मैं शांत रहा, तो लोगों ने तुरंत ये मान लिया कि मेरी गलती थी। ये मेरी ओर से बुरा ब्रेकअप नहीं था, लेकिन जब कयास लगाए जाने लगे तो सबकुछ बुरा हो गया। ये मेरे जीवन का सबसे खराब दौर था। आज चीजें सही हो गई हैं, लेकिन हां एक समय ऐसा भी था, जब सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया मुझे कोस रही थी। कोई भी असली कहानी नहीं जानना चाहता था और मुझे विलन बना दिया गया।'
ये
भी
पढ़ें-'तारक
मेहता
का
उल्टा
चश्मा'
के
एक
डायलॉग
पर
मचा
बवाल,
'बापूजी'
को
मांगनी
पड़ी
माफी