हल्दी के बाद नेहा कक्कड़ ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें, देखें ये 10 खूबसूरत फोटो
नई दिल्ली: Neha Kakkar and Rohanpreet Singh's mehendi ceremony: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी करने जा रही हैं। नेहा और रोहनप्रीत के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। नेहा कक्कड़ ने आज (24 अक्टूबर) सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। नेहा ने शुक्रवार (23 अक्टूबर) को इंस्टाग्राम पर हल्दी की तस्वीरें शेयर की थी। (Neha Kakkar and Rohanpreet Singh's Wedding)नेहा कक्कड़ ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की 10 तस्वीरें शेयर की हैं।

ग्रीन रंग के लहंगे में छाईं नेहा कक्कड़
सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने हैप्पी प्लेस में हैं। सिंगर नेहा अपनी मेहंदी सेरेमनी में भी उतनी ही खूबसूरत दिख रही हैं, जितनी हल्दी के फंक्शन में दिख रही थीं। नेहा ने ग्रीन रंग का लहंगा पहना है। उसके साथ व्हाइट स्टोन का गले में नेकलेस, मांगटीका और ईयरिंग उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है। हल्दी की तरह नेहा मेहंदी में भी न्यूड मेकअप और मैसी बन में दिखीं। नेहा ने हाथों और पैरों में फुल साइज मेहंदी लगाई है।

नेहा ने कहा- 'मेहंदी लगाऊंगी साजन के नाम की'
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर हुए हैशटैग #NehuPreet #NehuDaVyah लिखा है। इसके साथ ही नेहा ने लिखा है- 'मेहंदी लगाऊंगी साजन के नाम की'। नेहा आर रोहन की शादी की चर्चा पिछले महीने सितंबर से ही हो रही थी।

कोऑर्डिनेट आउटफिट दिखें नेहा और रोहनप्रीत
हल्दी हो या मेहंदी नेहा और रोहनप्रीत कोऑर्डिनेट आउटफिट पहने दिख रहे हैं। नेहा कक्कड़ के साथ रोहनप्रीत भी ग्रीन रंग के कुर्ता और ग्रीन पगड़ी में दिखें। हालांकि नेहा का आउटफिट डार्क हरे रंग का था तो वहीं रोहनप्रीत का कुर्ता हल्के रंग का है लेकिन उसपर डार्क ग्रीन रंग की पगड़ी परफेक्ट मैच है।

नेहा कक्कड़ की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं
नेहा कक्कड़ की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया छाई हुई हैं। नेहा ने अपनी अकेले की चार फोटो शेयर की है, जिसमें वो मेहंदी दिखा रही हैं। नेहा ने काफी सिंपल और सोवर मेहंदी का डिजाइन पिक किया है। नेहा और रोहन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग नेहा और रोहन को बधाई दे रहे हैं।

रोहनप्रीत और नेहा का रोमांटिक अंदाज
हल्दी सेरेमनी की तरह मेहंदी में भी नेहा और रोहनप्रीत ने रोमांटिक पोज दिए हैं। एक तस्वीर में रोहन नेहा के गाल पर किस करते दिख रहे हैं तो वहीं एक तस्वीरें में नेहा को रोहनप्रीत ने पीछे से होल्ड किया हुआ है। नेहा और रोहनप्रीत के चेहरे पर वेडिंग इफेक्ट साफ-साफ नजर आ रही है।

दिल्ली में 26 को है नेहा और रोहनप्रीत की शादी
नेहा कक्कड़ और रोहन की शादी के वायरल कार्ड से पता चला है कि, नेहा और रोहनप्रीत की शादी 26 अक्टूबर को दिल्ली में है। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत अपने लेटेस्ट गाने 'नेहू दा ब्याह' को लेकर भी काफी खबरों में हैं।नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।