क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं की किताब में गांधीजी को लेकर विवादित शब्द

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली कक्षा 10वीं की किताब के मॉड्यूल में महात्मा गांधी की छवि को नकारात्मक रुप से दिखाने की वजह से यह किताब विवादों में आ गई है। इस किताब के मॉड्यूल को मध्य प्रदेश एजूकेशन डिपार्टमेंट ने तैयार किया है जो महात्मा गांधी को नकारात्मक छवि के रूप में दिखाने की वजह से विवादों में आ गई है। दरअसल किताब के पेज नंबर 46 के टेस्ट पेपर-3 में एक सवाल है और इसका जवाब भी इसमे दिया गया है। इसे कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए तैयार किया गया है। इस पेपर में महात्मा गांधी के लिए कुबुद्धी शब्द का इस्तेमाल किया है। अहम बात यह है कि इस मॉड्यूल का इस्तेमाल बच्चों को पढ़ाने के लिए पिछले कई महीनों से किया जा रहा है।

school

शिक्षक ने दी सफाई

इस मॉड्यूल को बोर्ड ने उन छात्रों के लिए तैयार किया है जो कुछ विषयों में कमजोर हैं। इसका इस्तेमाल प्रदेशभर के स्कूलों में किया जाता है। शासकीय नवीन हायर सेकेंट्री स्कूल में पढ़ाने वाले अंग्रेजी की एक शिक्षक नीलम वसानिया ने इस मामले पर कहा कि यह गलती से छप गया है और शिक्षक पढ़ाते वक्त इसके बदले हुए शब्द का इस्तेमाल करते हैं। इस मॉड्यूल का जो वाक्य विवादों में है उसमे लिखा गया है कि कुबुद्धि शैतान आदमी था शराब पीता था और गांधीजी का जीवन जीता था।

छपाई में गलती

नीलम वसानिया का कहना है कि यह गलत छपाई की वजह से हुआ है। इस शब्द की जगह गैंबलिंग होना चाहिए था, लेकिन गलती से इसकी जगह गांधीजी छब गया। यह छपाई की गलती हो सकती है, लेकिन इसे पढ़ाते समय कोई भी शिक्षक कोई गलती नहीं करता है। दोनों ही शब्द जी लेटर से शुरू होते हैं, यही वजह है कि यह गलती हुई हो। इस मॉड्यूल में यह सोने के बर्तन की कहानी को नैतिक शिक्षा के रूप में पढ़ाया जाता है। वसानिया का कहना है कि छात्रों को पढ़ाते समय हम इस गलती को सुधार लेते हैं, हम गांधीजी शब्द की जगह गैंबलिंग शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

कार्रवाई होगी

वहीं इस विवाद के सामने आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता विधा पटेल ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और जिस किसी ने यह गलती की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पटेल ने कहा कि यह वास्तव में बड़ी गलती है। इस मामले में जांच होगी और जो भी लोग इसमे शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी इस तरह की विचारधारा का समर्थन नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें- Sad News: मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़ि‍या की मां का निधन, हाल ही में परिवार संग मनाया था 80वां Birthdayइसे भी पढ़ें- Sad News: मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़ि‍या की मां का निधन, हाल ही में परिवार संग मनाया था 80वां Birthday

Comments
English summary
Negative word used for Mahatma Gandhi in class 10th study material in madhya pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X