क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NEET results 2020: महाराष्ट्र के 4 छात्र इस साल टॉप 50 में, स्टेट टॉपर ने बताया कैसे की तैयारी

NEET results 2020: महाराष्ट्र के 4 छात्र इस साल टॉप 50 में, स्टेट टॉपर ने बताया कैसे की तैयारी

Google Oneindia News

मुंबई: NEET results 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने (NEET 2020) रिजल्ट की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के मुताबिक ओडिशा के शोएब आफताब ने 99.99 प्रतिशत के साथ AIR 1 स्कोर किया है। वहीं दिल्ली की अकांक्षा सिंह को दूसरा स्थान मिला है है। ओवरऑल की बात की जाए तो इस साल 2020 में महाराष्ट्र के चार छात्रों ने टॉप 50 रैंक में जगह बनाई है। सिंधुदुर्ग जिले के मालवा के रहने वाले 18 वर्षीय आशीष झांटे ( Ashish Zantye) इस साल 720 स्कोर में से 710 के साथ स्टेट टॉपर बने हैं, उन्होंने ऑल इंडिया 19वीं रैंक हासिल की।

Recommended Video

NEET Results 2020: Maharashtra में Ashish Zantye रहे टॉपर,जानिए उनकी सफलता की कहानी | वनइंडिया हिंदी
Ashish Zantye

मीडिया से बात करते हुए आशीष ने कहा, मालवा में कई छात्र गोवा जाकर अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं। इसलिए मैंने भी परीक्षा की तैयारी वहीं जाकर की थी। मेरा ध्यान कक्षा 12 के साथ-साथ NEET में अच्छा प्रदर्शन करने पर था। मुझे आशा है कि मेरी एमबीबीएस की डिग्री के लिए एम्स, दिल्ली या केईएम, मुंबई में सीट मिल जाएगी।

आशीष की मां डॉक्टर हैं, वह स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और उनके पिता एक फिजियसन हैं। आशीष ने कहा, "अभी मेरा ध्यान स्नातक की डिग्री में अच्छा प्रदर्शन करने पर है और उसके बाद मैं रेडियोलॉजी में उच्च शिक्षा या गैर-नैदानिक क्षेत्र में काम करने की इच्छा है।

NEET results 2020: महाराष्ट्र के टॉप 3 छात्र और कौन-कौन हैं?

महाराष्ट्र के चार छात्रों ने टॉप 50 रैंक में जगह बनाने वाले आशीष को छोड़कर तेजोमय वडिया हैं, जिनको ऑल इंडिया में 43वां रैंक मिला है। वहीं पार्थ कदम को ऑल इंडिया में 45वां रैंक मिला है। अभय छिलरगे को ऑल इंडिया में 46वां रैंक मिला है।

पिछले कुछ वर्षों की तरह, इस साल भी महाराष्ट्र में राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत (national medical entrance test) उम्मीदवारों में सबसे अधिक संख्या में 2.27 लाख छात्र थे। जिनमें से 1.95 लाख छात्र इस वर्ष परीक्षा में शामिल हुए थे।

NEET results 2020: 7,71,500 छात्र परीक्षा में हुए उत्तीर्ण

पूरे देश की बात की जाए तो इस परीक्षा में करीब 13.66 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 7,71,500 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। सबसे अधिक त्रिपुरा के उम्मीदवारों 88,889 ने परीक्षा में सफलता हासिल की जबकि दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र के प्रतिभागी रहे हैं। महाराष्ट्र के 79,974 प्रतिभागियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

ये भी पढ़ें- J&K के पुलवामा में रहता है खान बासित बिलाल, इंटरनेट की दिक्कत के बावजूद NEET में आए 720 में से 695 अंकये भी पढ़ें- J&K के पुलवामा में रहता है खान बासित बिलाल, इंटरनेट की दिक्कत के बावजूद NEET में आए 720 में से 695 अंक

Comments
English summary
NEET results 2020: Maharashtra Four students make it to top 50. 18-year-old Ashish Zantye from Malwan in Sindhudurg district became the state topper this year with his 710 out of 720 score, bagging the all India 19th rank.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X