क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साल में दो बार NEET की परीक्षा कराने का फैसला सरकार ने लिया वापस, पेन-पेपर माध्यम से होगा एग्जाम

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जुलाई में बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि अगले साल से नीट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाएगी, लेकिन अब ये फैसला वापस ले लिया गया है। मानव संसाधन मंत्रालय ने पहले फैसला लिया था कि नीट और जेईई की परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाएगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जुलाई में बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि अगले साल से नीट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाएगी, लेकिन अब ये फैसला वापस ले लिया गया है। मानव संसाधन मंत्रालय ने पहले फैसला लिया था कि नीट और जेईई की परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाएगी और ये परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी। अब नीट की परीक्षा केवल एक ही बार आयोजित कराई जाएगी और वो भी पेन-पेपर माध्यम से होगी।

NEET

देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए कराई जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अब साल में एक ही बार होगी। जुलाई में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की थी कि जेईई के साथ-साथ नीट की परीक्षा भी दो बार आयोजित कराई जाएगी। मंगलवार को दो बार परीक्षा कराने का फैसला वापस ले लिया गया। इसके साथ ही परीक्षा को ऑनलाइन कराने का भी फैसला वापस ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें: परीक्षा के लिए रेलवे का फरमान, महिला उम्मीदवार रक्षा बंधन पर अंगूठों पर न लगाएं मेहंदी

नीट की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को अब पेन-पेपर मोड में परीक्षा देनी होगी। नीट को ऑनलाइन न कराने का सुझाव स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया था, जिसपर अमल करते हुए मानव संसाधन मंत्रालय ने नए निर्देश जारी किए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर-जनरल विनीत जोशी ने बताया कि परीक्षा से पहले ग्रामीण इलाकों में टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर भी खोले जाएंगे, जिससे सभी अभ्यर्थियों को प्रैक्टिस का मौका मिल सके।

नीट-यूजी की परीक्षा पेन और पेपर मोड के जरिये होगी। ये सिंगल सेशन टेस्ट होगा जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी और 30 नवंबर तक चलेगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 अप्रैल,2019 को रिलीज किए जाएंगे। नीट-यूजी की परीक्षा 5 मई, 2019 को देशभर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का परिणाम 5 जून, 2019 को आएगा।

ये भी पढ़ें: नेशनल टेस्ट एजेंसी ने NET, JEE, NEET, CMAT और GPAT का शेड्यूल किया जारी

Comments
English summary
NEET Not To Be Held Twice A Year, HRD Ministry Takes Back Decision.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X