क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NEET Exam 2020: आप परीक्षार्थी हैं, तो जानिए परीक्षा केंद्र में क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट NEET 2020 परीक्षा अंततः काफी ऊहापोह के बाद आगामी 13 सितंबर, 2020 को होने जा रही है, लेकिन परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे छात्रों को www.ntaneet.nic पर जारी निर्देशों का पालने करने पर ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। एनटीए ने परीक्षा बैठने जा रहे सभी कैंडीडेट्स के लिए एक खास ड्रेस कोड जारी किया है, जिसका उल्लंघन उन्हें परीक्षा से भी वंचित कर सकता है।

NTA

एक्ट्रेस कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संजय राउत शिवसेना के चीफ प्रवक्ता बनाए गएएक्ट्रेस कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संजय राउत शिवसेना के चीफ प्रवक्ता बनाए गए

COVID19 सुरक्षा उपाय के तहत NEET 2020 एडमिट कार्ड जारी किए गए

COVID19 सुरक्षा उपाय के तहत NEET 2020 एडमिट कार्ड जारी किए गए

गौरतलब है NEET 2020 के संबंध में विशिष्ट COVID19 निर्देश और सुरक्षा उपाय के तहत NEET 2020 एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। सभी छात्रों को सलाह दी गई है कि वो निर्देशित दिशा-निर्देश के मुताबिक परीक्षा केंद्र में जाएं और घोषणा पत्र को ध्यान से भरें। हालांकि परीक्षा के लिए ड्रेस कोड नहीं बदला गया है, लेकिन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने के लिए मास्क और दस्ताने पहनना जरूरी है।

परीक्षा केंद्र में इन चीजों को नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी

परीक्षा केंद्र में इन चीजों को नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी

परीक्षा संचालित करवा रही एनटीए द्वारा जारी निर्देश में सभी छात्रों को सलाह दी गई है कि वो एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ लें ताकि उन्हें पता रहे कि क्या करना है और क्या नहीं। परीक्षा केंद्र में ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी तरह का पेपर, स्टेशनरी, प्रिंटेड या हाथ से लिखा हुआ मैटीरियल, लूज़ या पैक्ड खाने की चीजें, मोबाइल फोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल्स, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कैलकुलेटर, मेटैलिक सामान अथवा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं होगी।

NEET 2020 ड्रेस कोड: जानिए, क्या पहनना है और क्या नहीं?

NEET 2020 ड्रेस कोड: जानिए, क्या पहनना है और क्या नहीं?

सभी कैंडिडेट्स के लिए चेहरे पर मास्क और हथेलियों में ग्लव्स पहनना जरूरी है। इसके अलावा परीक्षार्थी पारंपरिक कपड़े पहन कर सेंटर पर जाने की अनुमति होगी। हालांकि कैंडिडेट्स अगर हल्के कपड़े पहन कर परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं, तो बेहतर होगा।

पुरुष और महिला कैंडिडेट्स के लिए क्या है संशोधित ड्रेस कोड

पुरुष और महिला कैंडिडेट्स के लिए क्या है संशोधित ड्रेस कोड

संशोधित ड्रेस को़ड के मुताबिक परीक्षा में बैठने जा रहे पुरुष और महिला कैंडिडेट्स के लिए लंबी बांह के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी। महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट्स फुटवियर, स्लिपर और सैंडल पहन कर आ सकते हैं, लेकिन जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी।

हाथों में गहने, घड़ी और ब्रेसलेट जैसी चीजें पहनने की अनुमति नहीं

हाथों में गहने, घड़ी और ब्रेसलेट जैसी चीजें पहनने की अनुमति नहीं

NEET परीक्षा 2020 में बैठने जा रहीं खासकर महिला कैंडीडेट्स के लिए जारी निर्देश में कहा गया है कि महिला कैंडीडेट्स अपने शरीर पर ज्वैलरी या गहने अथवा इसी तरह के दूसरे पहनी जाने वाली चीजें मसलन घड़ी या ब्रेसलेट पहनने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि पुरूषों को पारंपरिक पगड़ी पहनने की इजाजत होगी।

Comments
English summary
The National Eligibility cum Entrance Test NEET 2020 exam is finally going to be held on 13 September 2020, after much fanfare, but only after following instructions issued on www.ntaneet.nic to students planning to appear in the exam Seating will be allowed. The NTA has issued a special dress code for all candidates going to sit for the exam, violation of which can also deprive them of the exam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X