क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bhima Koregaon Violence: पंडित फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री को दलित 'मसान' के डायरेक्टर ने दिया तीखा जवाब

Google Oneindia News

मुंबई। भीमा-कोरेगांव हिंसा की बात केवल महाराष्ट्र या संसद में नहीं हो रही है बल्कि इस पर जमकर बातें Twitter पर भी हो रही है, इस मु्द्दे पर हिंदी सिनेमा के भी कुछ लोगों ने अपनी राय रखी है लेकिन हैरानी तो तब हुई, जब इतने संवेदनशील मुद्दे पर दो जाने माने डायरेक्टर भिड़ गए। दरअसल' हेट स्टोरी', 'बुद्दा' जैसी लीक से हटकर फिल्म बनाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा कि कुछ वक्त पहले मैंने ए‍क दलित नेता को विमान के बिजनेस क्लास में सफर करते हुए देखा है, इसलिए मैंने लिखा था एक लोअर कास्ट नेता के पोते के साथ फ्लाइट में सफर कर रहा हूं।

कौन सी जाति बड़ी है?

कौन सी जाति बड़ी है?

कौन सी जाति बड़ी है? वो जो बिजनेस क्लास में सफर कर रही है या वो जो सीट के हैंडल पर हाथ रखने के लिए आधा इंच जगह खोज रही है। मैं ब्राहम्ण परिवार से हूं और ये नेता दलित परिवार से है, आज वो 1A क्लास में सफर कर रहा है और मैं सेकंड क्लास में।

 फिल्ममेकर नीरज घेवान

फिल्ममेकर नीरज घेवान

हालांकि अग्निहोत्री को अंदाजा भी नहीं था कि उनके इस Twitter बयान पर इस तरह की कड़ी प्रतिक्रिया आएगी, उनको तीाखा जवाब दिया 'मसान' फिल्म से लोगों का दिल जीतने वाले फिल्ममेकर नीरज घेवान ने, उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'मैं एक दलित हूं और अपने देश में लिए मैंने कान फिल्म एडवरटाइजिंग अवॉर्ड, नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है, जिसके पीछे मेरी मेहनत है।

दलित पहचान का इस्तेमाल किए बिना किया

दलित पहचान का इस्तेमाल किए बिना किया

ये सब मैंने अपनी दलित पहचान का इस्तेमाल किए बिना किया है और हां मैं भी बिजनेस क्लास में सफर करता हूं इसलिए अगली बार जब हम एक ही विमान में हुए तो मैं आपको अपनी सीट पर बैठने का ऑफर दूंगा।

फायदा नहीं उठाना चाहता

फायदा नहीं उठाना चाहता

मैं कभी भी कास्ट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करूंगा और ना ही इसे नीची नजरों से देखूंगा, मैं कभी इसका फायदा नहीं उठाना चाहता।

 धेवान की बात को सही ठहराया

धेवान की बात को सही ठहराया

दोनों के इस ट्वीट पर लोगों ने भी खासी प्रतिक्रियाएं दी हैं, कुछ ने अग्निहोत्री का समर्थन किया है तो किसी ने धेवान की बात को सही ठहराया है।

Read Also: महाराष्ट्र हिंसा: जब हाथ में पत्थर लेकर निकला बच्चा, VIDEO वायरलRead Also: महाराष्ट्र हिंसा: जब हाथ में पत्थर लेकर निकला बच्चा, VIDEO वायरल

Comments
English summary
Acclaimed filmmaker Neeraj Ghaywan responds to Vivek Agnihotri's Dalit tweet; Twitter lines up in support of the Masaan director.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X