क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रवीश कुमार को मिला 2019 का रैमॉन मैगसेसे' पुरस्कार, 12 साल बाद मिला किसी भारतीय को ये सम्मान

Google Oneindia News

Recommended Video

Ravish Kumar Ramon Magsaysay Award 2019 से सम्मानित, जानें क्यों मिला ? | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार को साल 2019 के 'रैमॉन मैगसेसे' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को ये सम्मान हिंदी टीवी पत्रकारिता में उनके अहम योगदान के लिए मिला है। रवीश कुमार ये सम्मान पाने वाले छठे पत्रकार हैं। 'रैमॉन मैगसेसे' को एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है और ये पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया जाता है।

ndtvs ravish kumar gets 2019 ramon magsaysay award

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को ये पुरस्कार मिलने के बाद हर तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी रवीश कुमार को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, 'बधाई रवीश कुमार.. एक ऐसे समय में जब पत्रकारिता और चाटुकारिता में अंतर नहीं बचा, ऐसे समय में सही मायने में पत्रकार बने रहने के लिए और तमाम विरोधों के बावजूद अपने पत्रकार-धर्म पर डटे रहने के लिए बहुत-बहुत बधाई।'

वहीं, वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने भी रवीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'शानदार खबर है। बुलंद और संजीदा पत्रकार रवीश कुमार को एशिया का नोबेल माना जाने वाला रैमॉन मैगसेसे अवार्ड मिला है। ढेर बधाइयाँ, उन्हें भी, आपको भी। वे गौरकिशोर घोष, बीजी वर्गीज, पी. साईनाथ की पांत में प्रतिष्ठित हुए, वाजिब ही। उन जैसे निर्भीक-बेधड़क पत्रकार आज देश में हैं कहां।'

सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी रवीश कुमार को बधाई दी है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'रवीश कुमार को 2019 के रेमॉन मैगसेसे पुरस्कार मिलने की बड़ी खबर सुनकर प्रसन्नता हुई। मैं रवीश का मैगसेसे पुरस्कार विजेताओं के क्लब में स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि अपनी बहादुर पत्रकारिता को इस बुरे समय में भी मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।'

बता दें कि 12 साल बाद किसी भारतीय पत्रकार को ये पुरस्कार मिला है। रवीश कुमार से पहले, साल 2007 में पी. साईनाथ को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मैग्सेसे पुरस्कार से मिला था।रवीश के अलावा साल 2019 के रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार के चार अन्य विजेताओं में म्यांमार से को स्वे विन, फिलीपींस से रेमुंडो पुजांते कैयाब, थाईलैंड से अंगखाना नीलापजीत और दक्षिण कोरिया से किम जोंग शामिल हैं।

Comments
English summary
ndtvs ravish kumar gets 2019 ramon magsaysay award
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X