क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO:महाराष्ट्र के जल मंत्री के घर NCP कार्यकर्ताओं ने फेंके केकड़े, जानें वजह

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में पिछले दिनों तिवारे बांध टूटने से हुई मौतों पर फडणवीस सरकार में मंत्री तानाजी सावंत के विवादित बयान के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को पुणे में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने इस बयान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मंत्री सावंत के घर के बाहर बड़ी संख्या में केकड़े छोड़ दिए। कार्यकर्ताओं ने केकड़े बंगले में फेंककर तानाजी सावंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी।

NCP workers stage protest and threw crabs outside residence of Tanaji Sawant in Pune

मंगलवार को एनसीपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मंत्री तानाजी सावंत के पुणे के कात्रज स्थित बंगले में पहुंचे। बंगले में उन्होंने केकड़े छोड़ दिए। कार्यकर्ताओं को सिक्युरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है। महिला कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थी। यहां से केकड़े उठाकर कार्यकर्ता पुलिस थाने भी पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने कहां की मंत्री तानाजी सावंत के बंगले को इन केकड़ो के कारण खतरा है...इन्हें गिरफ्तार करे। उनके शरीर पर केकड़ो को निर्दोष बताता हुए पोस्टर भी है।

बता दें कि तानाजी सावंत ने कहा था कि रत्नागिरी जिले का तिवारे बांध केकड़ों के कारण टूटा है। उन्होंने दावा किया था कि बांध के आसपास काफी मात्रा में केकड़े आ गए थे, जिसके कराण लीकेज होने लगी। सावंत ने कहा था कि पहले कोई लीकेज नहीं था। लीकेज तब शुरू हुई जब बांध के आसपास बड़ी संख्या में केकड़े आ गए। दरअसल, बांध टूटने से कई लोग पानी में बह गए थे। अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने रत्नागिरी जिले में तिवारे बांध टूटने की घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। वहीं राज्य के संसदीय कार्य मंत्री विनोद तावडे ने तिवरे डैम मामले में जल संसाधन मंत्री तानाजी सावंत का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यह गलती मंत्री की नहीं है, बल्कि उन्हें ब्रीफ करने वाले अधिकारी की है। ऐसे में तावडे ने खुद के सहयोगी मंत्री को बचाने के लिए अब अधिकारी को ही दोषी बताया है।

<strong>कर्नाटक: राज्यपाल से कल मिलेंगे BJP नेता, CM के इस्तीफे के लिए करेंगे प्रोटेस्ट</strong>कर्नाटक: राज्यपाल से कल मिलेंगे BJP नेता, CM के इस्तीफे के लिए करेंगे प्रोटेस्ट

Comments
English summary
NCP workers stage protest and threw crabs outside residence of Tanaji Sawant in Pune
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X