क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीतीश कुमार पर एनसीपी का हमला, कहा- अब किसी को उनपर भरोसा नहीं

Google Oneindia News

पटना: बिहार में सियासी घमासान लगातार जारी है। नीतीश कुमार द्वारा बीमार चल रहे लालू यादव का हाल जानने के बाद राज्य में कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। वहीं, तमाम उठापटक के बीच एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तारिक अनवर ने कहा है कि नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं क्योंकि 2014 के चुनाव में अकेले लड़ने वाली जदयू को करारी हार मिली थी। इसके बाद पार्टी ने राजद के साथ मिलकर 2015 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और तब जीत हासिल हुई थी।

जदयू ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था

जदयू ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था

बता दें कि लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव पर आरोप लगने और तेजस्वी द्वारा इसपर अपनी सफाई न देने के बाद जदयू और राजद के बीच दूरियां बढ़ गई थी जिसके बाद जदयू ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था और भाजपा के साथ मिलकर बिहार में फिर से सरकार बना ली थी। इसके बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी। वहीं हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में राजद को जीत मिली थी और तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था।

नीतीश कुमार को लेकर कई तरह की अटकलें

नीतीश कुमार को लेकर कई तरह की अटकलें

वहीं नीतीश कुमार द्वारा बीमार चल रहे लालू यादव का फोन पर हाल लेने के बाद ऐसी सुगबुगाहट थी कि शायद वो महागठबंधन का हिस्सा बन जाएं। इसपर तारिक अनवर ने कहा कि महागठबंधन में सबसे बड़ा दल राजद है, इसलिए किसी भी फैसले से पहले उनकी राय काफी अहम होगी। जबकि अन्य घटत दलों की सहमति भी इसके लिए जरूरी है।

'नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक साख गंवा चुके'

'नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक साख गंवा चुके'

तारिक अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक साख गंवा चुके हैं और अब उनपर बिहार की जनता भरोसा नहीं करती है। जबकि तारिक ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के अपने वादे से बीजेपी मुकर गई। एनसीपी इस मांग को लेकर दिल्ली में अगस्त के अंत में धरना देगी और सरकार को अपने वादे की याद दिलाएगी।

Comments
English summary
ncp leader tariq anwar attacks nitish kumar over ongoing alliance debate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X