क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिन बुलाए ईडी दफ्तर जाने को तैयार शरद पवार, जांच एजेंसी ने किया मना

Google Oneindia News

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार आज दोपहर दो बजे के बाद प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई ऑफिस पहुंचेंगे। इस बारे में शरद पवार ने खुद कहा था कि वे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के लिए खुद एजेंसी से सामने मौजूद कराएंगे। वहीं, शरद पवार के ईडी के दफ्तर पहुंचने के दौरान हंगामे की आशंका को देखते हुए बलार्ड एस्टेट के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है।

ncp chief sharad pawar to go ed office, probe agency has till now not summoned him

शरद पवार ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे ईडी के दफ्तर के सामने न जुटें। लेकिन उनके पोते रोहित पवार ने एनसीपी के सभी कार्यकर्ताओं से शरद पवार की पेशी के दिन मुंबई में जुटने की अपील की थी, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं को इकट्ठा ना होने को कहा है।

ईडी ने शरद पवार को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है लेकिन उन्होंने खुद ईडी दफ्तर जाने की बात कही है। वहीं, ईडी की तरफ से शरद पवार को दफ्तर आने से मना किया गया है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, जॉइंट कमिश्नर विनय चौबे ने शरद पवार से मुलाकात की है।

दूसरी तरफ, एनसीपी नेता नवाब मलिक का बयान भी आया है। नवाब मलिक ने कहा कि पुलिस मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में एनसीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है। मलिक ने कहा कि शरद पवार निश्चित रूप से दोपहर 2 बजे के बाद ईडी के दफ्तर जाएंगे। नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी प्रवर्तन निदेशालय का गलत इस्तेमाल कर रही है।

ईडी ने दर्ज किया है केस

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के खिलाफ केस दर्ज किया था। इन दोनों पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इन दोनों नेताओं समेत 70 लोगों को महाराष्ट्र स्टेट कार्पोरेशन बैंक से जुड़े एक मामले में आरोपी बनाया गया है।

Comments
English summary
ncp chief sharad pawar to go ed office, probe agency has till now not summoned him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X