क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शरद पवार बोले- राज्य में बदलाव की जरूरत थी, उद्धव लेंगे शपथ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाविकास अघाड़ी के नेता और मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव को मंगलवार को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से पारित किया। इसके बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। थोड़ी देर में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में गठबंधन में शामिल दलों के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश करेंगे।

 NCP Chief Sharad Pawar says 3 representatives of Maha Vikas Aghadi will meet Governor today

महाविकास अघाड़ी के नेता और मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव के पास होने के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि, राज्य में बदलाव की जरूरत थी। बालासाहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए शरद पवार ने कहा- बालासाहेब काफी हाजिर जवाब थे। अगर आज वह होते तो बहुत ज्यादा खुश होते। सर्वसम्मति से उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है।

उद्धव ठाकरे की शपथ ग्रहण को लेकर शरद पवार ने कहा कि, महाविकास अघाड़ी के तीन प्रतिनिधि आज राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शपथग्रहण 1 दिसंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा। वहीं महा विकास अघाड़ी का नेता चुने जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा- कभी सोचा नहीं था कि मैं सीएम बनूंगा। संघर्ष के समय बालासाहेब की बहुत याद आती है। महा विकास अघाड़ी का नेता चुने जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने शरद पवार और सोनिया गांधी का धन्यवाद किया।

उद्धव ने कहा कि, आप लोगों ने मुझे अपना नेता चुना है। हम सब एक परिवार की तरह काम करेंगे। आम आदमी को लगना चाहिए कि यह उसकी सरकार है। सरकार बनने के बाद बड़े भाई को मिलने के लिए दिल्ली जाने वाला हूं। देवेंद्र फडणवीस के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लगा कि यह रिश्ता अब नहीं रहना चाहिए। मेरे हिन्दुत्व में किसी तरह का झूठापन नहीं है। वे कह रहे हैं कि हमने शिवसेना के आदर्शों का उल्लंघन किया लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि उनको पालकी में बिठाने के लिए शिवसेना की स्थापना नहीं हुई थी।

फडणवीस के इस्तीफे के बाद हमलावर हुई कांग्रेस, पीएम से पूछे 8 सवालफडणवीस के इस्तीफे के बाद हमलावर हुई कांग्रेस, पीएम से पूछे 8 सवाल

Comments
English summary
NCP Chief Sharad Pawar says 3 representatives of 'Maha Vikas Aghadi' will meet Governor today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X