बॉलीवुड ड्रग केस: NCB कल दीपिका पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश से करेगी पूछताछ
मुंबई। बॉलीवुड ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुका है। वहीं अब बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई ने दीपिका पादुकोण के प्रबंधक करिश्मा प्रकाश को जांच के लिए बुलाया है। नॉरकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने ये जानकारी दी।

बता दें सुशांत सिंह राजपूत केस मेंड्रग एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स के रैकेट के बारे में जांच कर रही है। पहले एनसीबी ने ड्रग पैडलर पर शिकंजा कसा और उनकी गिरफ्तारी की वहीं बॉलीवुड सिलेब्रिटीज को समन भेजकर पूछताठ भी कर चुकी है। जिसमें मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर शामिल हैं जिनसे एनसीबी ने पूछताछ की और तीनों के मोबाइल जब्त कर लिए थे वहीं दूसरी ओर एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने दावा किया कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को एनसीबी को क्लीन चिट दे दी है, लेकिन एनसीबी ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए उस खबर कर खंडन किया था। वहीं अब काफी दिनों बाद एनसीबी ने बुधवार को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश को तलब किया है और उनके पूछताछ करेगी।
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों की इस याचिका को खारिज करने की बॉम्बे हाईकोर्ट में लगाई गुहार