क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्‍या एनसीबी ने दीपिका,सारा और श्रद्धा कपूर को क्‍लीन चिट दे दी है? जानें क्या बोले NCB डिप्टी डायरेक्टर

क्‍या एनसीबी ने दीपिका,सारा और श्रद्धा कपूर को क्‍लीन चिट दे दी है? जानें क्या बोले NCB डिप्टी डायरेक्टर

Google Oneindia News

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ड्रग एंगल पर जांच कर रही है। पहले एनसीबी ने ड्रग पैडलर पर शिकंजा कसते हुए एक के बाद एक की गिरफ्तारी की वहीं बॉलीवुड सिलेब्रिटीज को समन भेजकर पूछताछ हो रही है। पिछले शनिवार को दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी ने पूछताछ की और तीनों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। वहीं दूसरी ओर एक अंग्रेजी न्‍यूज वेबसाइट ने दावा किया कि एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को एनसीबी को क्लीन चिट दे दी है। आइए जानते हैं क्‍या है इस खबर की सच्‍चाई?

डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताई ये बात

डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताई ये बात

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट पर जारी की गई इस खबर को नाकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने सिरे से खंडन किया है। एनसीबी डिप्‍टी डायरेक्‍ट मल्‍होत्रा ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को क्लीन चिट देने की बात का खंडन करते हुए कहा, "यह गलत खबर है और हम इसका खंडन जारी कर रहे हैं।"

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

खबरों में किया गया ये दावा

खबरों में किया गया ये दावा

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने बिना नाम का उल्‍लेख किए एनसीबी के एक अधिकारी के हवाले से ये न्‍यूज प्रकाशित की थी। जिसमें अधिकारी के हवाले से दावा किया गया कि दीपिका और करिश्मा के बयानों के आधार पर उन्हें एनसीबी के द्वारा क्लीन चिट दे दी गई है। यह भी कहा जा रहा है कि शनिवार को दीपिका और करिश्मा ने NCB को बताया कि 2017 में वॉट्सऐप चैट में माल, वीड, हैश और डूब का इस्तेमाल अलग-अलग तरह की सिगरेट के लिए किया था।

संजय राउत को कोर्ट का जवाब, कंगना से तो हम भी सहमत नहीं, लेकिन उनका घर तोड़ने नहीं गएसंजय राउत को कोर्ट का जवाब, कंगना से तो हम भी सहमत नहीं, लेकिन उनका घर तोड़ने नहीं गए

जांच एजेंसी के अफसर उनके जवाबों से संतुष्ट की बात का अधिकारी ने किया खंडन

जांच एजेंसी के अफसर उनके जवाबों से संतुष्ट की बात का अधिकारी ने किया खंडन

खबरों में दीपिका और करिश्मा लो क्वालिटी की सिगरेट को माल और बेहतर क्वालिटी की सिगरेट को हैश और वीड कहती थीं। वहीं, मोटी सिगरेट को उन्होंने डूब कोड वर्ड दिया था। यह भी दावा किया जा रहा है कि दोनों से अलग-अलग कमरे में बैठाकर एक जैसे सवाल पूछे गए और दोनों ने ही कोड वर्ड्स वाली बात का जिक्र किया। जांच एजेंसी के अफसर उनके जवाबों से संतुष्ट नजर आए। लेकिन एनसीबी डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर ने कहा ये सब कुछ मनगढ़ंत खबरें हैं। एनसीबी के अधिकारी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया।

खबर में सारा और श्रद्धा लेकर किया गया ये दावा?

खबर में सारा और श्रद्धा लेकर किया गया ये दावा?

बता दें मैनेजर जया साहा और श्रद्धा कपूर की वॉट्सऐप चैट में खुलासा हुआ था कि जिसमें श्रद्धा कपूर ने जया से CBD ऑयल की मांग की थी। NCB के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा ने CBD ऑयल मंगवाने की बात स्वीकार की। लेकिन उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक्सटर्नल यूज के लिए था। इसी तरह सारा अली खान ने भी NCB की पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया है। रिपोर्ट में एनसीबी अधिकारी के हवाले से यह भी लिखा है, "फिलहाल हम तकनीकी सबूतों पर भरोसा कर रहे हैं। किसी तरह की जब्ती नहीं हुई है। इन एक्ट्रेस का किसी भी ड्रग पैडलर से कोई लिंक नहीं मिला है। उनके बयान कोर्ट के सामने पेश किए जाएंगे।" एनसीबी के डिप्‍टी डायरेक्‍टर ने इस खबर को भी झूठा बताया है।

तीनों के मोबाइल जब्‍त कर लिए गए है

तीनों के मोबाइल जब्‍त कर लिए गए है

बता दें तीनों के मोबाइल जब्‍त कर लिए गए है। एनसीबी उनके फोन से डेटा को रिकवर कर रही है। एनसीबी उनके फोन डेटा के जरिए ड्रग्स मामले में छानबीन कर पता करेगी कि किया वो किसी ड्रग्स पैडलर के संपर्क में थीं। आपको बता दें कि एनसीबी ने इस मामले में पहले जया साह, मधु मांटेना, करिश्मा के फोन सीज कर लिए हैं। एनसीबी इस केस में अभी जांच पड़ताल और बयान दर्ज कर रही है अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

पूछताछ के दौरान तीन बार रोईं दीपिका

पूछताछ के दौरान तीन बार रोईं दीपिका

रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी अधिकारियों ने दीपिका से 5 घंटे तक लंबी पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण से NCB के 5 अधिकारियों ने पूछताछ की थी। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान दीपिका तीन बार रोईं। उन्हें बावुक देखकर एनसीबी अधिकारियों ने उन्हें इमोशनल कार्ड न खेलने की बात कही और जांच में सहयोग देने को कहा। इससे पहले एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के टैलेंट मैनेजर रहे जय साहा का फोन भी ले लिया है।

Comments
English summary
NCB Deputy Director said - wrong news is going on in the media, yet nobody gave a clean chit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X