क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नक्‍सलियों का पर्चा: नोटबंदी के दौरान दिए 5 करोड़ नहीं लौटाए तो कर दिया बीजेपी MLC पर हमला

Google Oneindia News

पटना। बिहार के औरंगाबाद स्थित देव में शनिवार को नक्सलियों ने बीजेपी एमएलसी के दो मकानों पर धावा बोलते हुए दस गाड़ियों को फूंक दिया था। साथ ही उनके चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले की जिम्‍मेदारी नक्‍सली संगठन भाकपा माओवादी का एक पर्चा सामने आया है, जिसमें बीजेपी एमएलसी राजन कुमार सिंह पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पर्चें में दावा किया गया है कि नोटबंदी के दौरान नक्‍सलियों ने बीजेपी एमएलसी को 5 करोड़ रुपए दिए थे, ताकि वह उन पैसों को बदलवाकर वापस लौटा दें, लेकिन उन्‍होंने पैसा नहीं लौटाया। साथ लेवी का 2 करोड़ रुपया भी बीजेपी एमएलसी पर बकाया है, इसलिए नक्‍सलियों ने उनके मकानों पर हमला किया।

पर्चे में नक्‍सलियों ने लिखा- बीजेपी या संघ से नहीं हमारी लड़ाई

पर्चे में नक्‍सलियों ने लिखा- बीजेपी या संघ से नहीं हमारी लड़ाई

नक्‍सलियों ने घटनास्‍थल पर जो पर्चा छोड़ा है, उसमें बीजेपी एमएलसी राजन सिंह की चल और अचल संपत्ति ध्‍वस्‍त करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही पर्चे में नक्‍सलियों ने यह भी लिखा है कि उनकी लड़ाई बीजेपी या संघ के आम कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों से नहीं है। मतलब पर्चे से स्‍पष्‍ट है कि नक्‍सली एमएलसी से किसी निजी रंजिश का बदला लेने का इरादा रखते हैं।

बीजेपी एमएलसी ने पर्चे में लगे आरोपों को बताया बदनाम करने की साजिश

बीजेपी एमएलसी ने पर्चे में लगे आरोपों को बताया बदनाम करने की साजिश

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर नक्सली एक पर्चा छोड़कर गए, जिसमें लिखा है कि नोटबंदी के दौरान बिहार विधान परिषद में भाजपा सदस्य राजन कुमार सिंह को पांच करोड़ रुपए बदलने के लिए दिए थे। राजन पर 5 करोड़ रुपए नोटबंदी के दौरान के और 2 करोड़ लेवी मतलब कुल 7 करोड़ रुपए बकाया हैं। इसी वजह से नक्‍सलियों ने उन पर हमला कर दिया। दूसरी ओर बीजेपी एमएलसी ने पर्चे में लिखी बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह उन्‍हें बदनाम करने की साजिश है।

बीजेपी एमएलसी का दावा- पहले भी हमला कर चुके हैं नक्‍सली

बीजेपी एमएलसी का दावा- पहले भी हमला कर चुके हैं नक्‍सली

बीजेपी एमएलसी ने कहा कि नक्सली उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले से नक्‍सली हमले का खतरा महसूस कर रहे थे और इसी वजह से उन्‍होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के पुलिस महानिदेशक से भी सुरक्षा की गुहार लगाई थी। राजन कुमार सिंह ने कहा कि अगर वह नक्सली समर्थक होते तो बार-बार उन पर नक्‍सली हमला क्‍यों करते? उन्‍होंने दावा किया कि नक्‍सलियों ने पहले भी उनकी गाड़ियां जलाई हैं। बीते शनिवार को नक्‍सलियों ने बीजेपी एमएलसी के चाचा को गोली मार दी थी। साथ ही उनकी छह गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। हमले में सामुदायिक भवन को भी उड़ा दिया गया। नक्लियों ने 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग भी की। नक्सलियों के हमले के बाद सूचना मिलते ही सीआरपीएफ और पुलिस ने घेरेबंदी की थी। पीछा करते वक्‍त पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

Comments
English summary
naxals attack BJP MLC’s house in Bihar, accuse him of not returning Rs 5 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X