क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'हलाला' पर बनाई फिल्म YouTube पर वायरल, मुस्लिम औरतों की पीड़ा करती है बयां

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन की 'हलाला' जैसे गंभीर विषय पर बनी फिल्म 'मियां कल आना' आखिर दर्शकों के लिए यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म 18 जनवरी को यूट्यूब पर रिलीज की गई है और दो ही दिनों में ये वायरल हो गई है। दुनियाभर में तारीफें और अवॉर्ड्स पा चुकी इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Google Oneindia News
Halala

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन की 'हलाला' जैसे गंभीर विषय पर बनी फिल्म 'मियां कल आना' आखिर दर्शकों के लिए यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म 18 जनवरी को यूट्यूब पर रिलीज की गई है और दो ही दिनों में ये वायरल हो गई है। दुनियाभर में तारीफें और अवॉर्ड्स पा चुकी इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म मुस्लिम समाज में होने वाली हलाला प्रथा पर चोट करती है।

आखिर क्या होता है 'निकाह हलाला'?

आखिर क्या होता है 'निकाह हलाला'?

'हलाला' मुस्लिम समाज में प्रचलित एक प्रथा है जिसमें तलाकशुदा महिला को अपने पहले पति से शादी करने के लिए दूसरे शख्स से शादी करनी पड़ती है। महिला अगर अपने पहले पति से वापस से शादी करना चाहती है तो उसे किसी गैरमर्द से शादी कर उससे तलाक लेना होगा। इसके बाद ही वो अपने पहले पति से शादी कर सकती है। इसे 'निकाह हलाला' कहते हैं जिसमें कई नियम और शर्तें भी हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने किया है निर्देशन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने किया है निर्देशन

'मियां कल आना' को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने प्रोड्यूस किया है और उनके छोटे भाई शम्स सिद्दीकी फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका मनीषा मरजारे और जयहिंद ने निभाई है। फिल्म के बारे में शम्स सिद्दीकी ने कहा कि ये मुस्लिम औरतों की पीड़ा को दर्शाती है। उन्होंने कहा, 'इस फिल्म के जरिये ये दिखाने की कोशिश की गई है कि इस पूरी प्रक्रिया में मुस्लिम औरतों कितनी बेबस हो जाती हैं और सिर्फ एक वस्तु बनकर रह जाती हैं।'

फिल्म को मिले हैं 10 पुरस्कार

शम्स सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म को जमीनी स्तर पर रखने की पूरी कोशिश की है। इस फिल्म की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मियां कल आना 23 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी है। इस फिल्म को कुल 10 पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

Comments
English summary
Nawazuddin Siddiqui's Film On Nikah Halala 'Miyan Kal Aana' (Mister Come Tomorrow) Goes Viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X