क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने यौन उत्पीड़न के मामले पर दी सफाई, कहा- सच जरूर सामने आएगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ समय से अपने निजी जीवन के चलते चर्चा में बने हुए हैं। नवाजुद्दीन की भतीजी ने अपने चाचा के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था। ये आरोप नवाजुद्दीन के भाई पर लगा है और दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई है। अब इस मामले में अभिनेता के एक और भाई शम्स नवाब सिद्दीकी ने सफाई दी है। दरअसल यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने ट्वीट कर कहा कि अभी तो और भी कुछ सामने आना बाकी है। जिसके बाद अभिनेता के भाई शम्स ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

नवाजुद्दीन के भाई ने क्या कहा?

नवाजुद्दीन के भाई ने क्या कहा?

नवाजुद्दीन के भाई शम्स ने कहा कि पुराने बयानों में नवाजुद्दीन का नाम शामिल नहीं था, लेकिन अब है। उन्होंने कहा कि एक ही मामले को अलग-अलग बयानों से दर्ज कराया गया है। शम्‍स ने ट्वीट कर कहा, 'कोई कैसे कानून को गुमराह कर सकता है और एक ही केस को अलग-अलग बयान से दर्ज किया जा रहा है। दो साल पहले इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम नहीं था। यही मामला उत्तराखंड हाईकोर्ट में दायर है।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इन सबसे साफ पता चलता है कि उद्देश्य क्या है और कौन मीडिया में ये सब छपवाने वाला है। सच जल्द ही सामने आ जाएगा।'

पत्नी आलिया ने किया था ट्वीट

पत्नी आलिया ने किया था ट्वीट

इससे पहले नवाजुद्दिनी की भतीजी का साथ देते हुए उनकी पत्नी आलिया ने ट्वीट किया, 'ये तो केवल शुरुआत है। इतना साथ देने के लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं। अभी बहुत कुछ सामने आएगा, जो दुनिया को हैरान कर देगा, क्योंकि मैं अकेली नहीं हूं जिसने चुपचाप रहकर सब झेला है। अब देखना ये है कि पैसा कितना सच खरीद सकता है और ये किस किसको घूस देना जारी रखते हैं।' बता दें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने उनके भाई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। उनकी भतीजी का कहना है कि उसके चाचा ने उसके साथ ये सब तब किया जब वो 9 साल की थी।

उस वक्त 9 साल की थी नवाजुद्दीन की भतीजी

उस वक्त 9 साल की थी नवाजुद्दीन की भतीजी

टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता की भतीजी ने कहा, 'ये बात उस समय की है, जब मैं 9 साल की थी। मेरे पिता ने मां को तलाक देने के बाद दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी के साथ अलग घर में रहना शुरू कर दिया। मेरे साथ फिर घर में काफी कुछ गलत होने लगा, मेरे साथ मारपीट भी हुई। मुझे बड़े होने पर लगा कि जो चाचा कर रहे हैं, वो गलत है। मैं बचपन में छोटी थी इसलिए समझ नहीं पाई थी कि वो मेरे चाचा थे। लेकिन जब मैं बड़ी हुई तो मुझे पता चला कि वह गलत टच था। जिसमें हिंसा भी थी।' इसके साथ ही उसने कहा कि उसके चाचा नवाजुद्दीन ने भी उसका साथ नहीं दिया था। बल्कि कहा था- 'चाचा है, ऐसा कभी नहीं कर सकते।' भतीजी ने ससुराल वालों को परेशान करने का भी आरोप लगाया है।

'मैंने उन्हें सब बता दिया'

'मैंने उन्हें सब बता दिया'

उसने कहा कि उसे उम्मीद थी कि नवाजुद्दीन उसे समझेंगे। उसने बताया, 'नवाज बड़े पापा ने एक बार मुझसे पूछा था कि मैं जीवन में क्या करना चाहती हूं, मैंने उन्हें वो सब बता दिया जो मेरे साथ हुआ था और मैं मानसिक रूप से परेशान महसूस कर रही थी। लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मुझे लगता था कि कम से कम बड़े पापा (नवाजुद्दीन) समझेंगे, वो एक अलग समाज में रहते हैं और अलग सोच है। लेकिन वो बोल रहे थे, 'चाचा है, ऐसा कभी नहीं कर सकते।''

अभिनेता की पत्नी ने भी लगाए थे आरोप

अभिनेता की पत्नी ने भी लगाए थे आरोप

इससे पहले नवाजुद्दीन की पत्नी ने दावा किया था कि अभिनेता नवाजुद्दीन को महिलाओं की इज्जत करना नहीं आता है। उन्होंने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा था, 'हम अपनी शादीशुदा जिंदगी में तभी से परेशानी झेल रहे हैं, जबसे शादी हुई है। न ही नवाजुद्दीन और न ही उनके भाईयों को पता है कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है। जब भी वो बात करते थे तभी गलतियां निकालने लग जाते थे। उन्होंने कई बार दूसरों के सामने मेरी बेइज्जती की है।'

नवाजुद्दीन की भतीजी के यौन शोषण मामले पर आलिया का बड़ा बयान, कहा- मैं अकेली नहीं हूं, जिसने वो सब...

Comments
English summary
nawazuddin siddiqui brother shamas says truth will be uncovered soonest after niece filed sexual assualt case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X