क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवजोत सिंह सिद्धू ने CM अमरिंदर को लिखा पत्र, कहा-मेरे पद छोड़ते ही थम गए विकास कार्य

Google Oneindia News

चंडीगढ़। काफी दिनों से राजनीतिक बयानबाजी से अलग रह रहे क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री और अपने पूर्व बॉस अमरिंदर सिंह को एक पत्र लिखा है। पत्र में नवजोत सिंह सिद्धू ने अब अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास की अनदेखी के आरोप लगाए हैं। सिद्धू ने पत्र लिखकर कहा कि जब से उन्होंने मंत्रिमंडल छोड़ा है, उनके क्षेत्र का विकास रुक गया है। पिछले साल 15 जुलाई को पंजाब के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद से सिद्धू पहली बार सीएम अमरिंदर से संवाद कर रहे हैं। दोनों के बीच आम चुनावों के दौरान दरार तब और बढ़ गई जब सिद्धू और उनकी पत्नी ने अमरिंदर पर आरोप लगाया कि चंडीगढ़ या अमृतसर से उन्हें टिकट देने से इनकार करने में उनका हाथ है।

मेरे हलके में नहीं हो रहा काम: सिद्धू

मेरे हलके में नहीं हो रहा काम: सिद्धू

कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्रिमंडल का त्याग करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू काफी समय से राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो रहे हैं। अमृतसर पूर्व विधानसभा से विधायक सिद्धू ने कहा कि, जब से उन्होंने मंत्रिमंडल छोड़ा है, उनके क्षेत्र का विकास रुक गया है। यहां कई प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं किए जा रहे। यह जनता के साथ अन्याय है। क्षेत्र के रुके हुए विकास कार्य जल्द शुरू करवाए जाएं।

उठाए ये मुद्दे

उठाए ये मुद्दे

सिद्धू ने अमृतसर शहरी क्षेत्र के पांच रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का मुद्दा उठाते हुए लिखा है कि अक्टूबर 2018 में उन्होंने 137 करोड़ की लागत से बनने वाले इन पुलों का नींवपत्थर रखा था। इनमें से दो आरओबी उनके पूर्वी हलके के थे। हालांकि आरओबी के निर्माण के लिए फंड व टेंडर जारी कर दिए गए थे, लेकिन अब तक निर्माण शुरू ना होना समझ से परे है। इसके अलावा दिसंबर-2019 में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब इन्वॉयरमेंटल इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट फेज-1 के अंतर्गत उनके हलके के लिए पांच करोड़ के विकास कार्यों के लिए फंड जारी किए गए थे।

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके हलके के काम नहीं हो रहे हैं: सिद्धू

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके हलके के काम नहीं हो रहे हैं: सिद्धू

सिद्धू ने मांग की कि इस राशि को तत्काल खर्च किया जाए। इसी प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के अंतर्गत 24 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई थी। इसमें से 11 करोड़ की राशि के विकास कार्यों को किस क्षेत्र में करवाया जाना है, इसकी जानकारी भी दी गई लेकिन काम शुरू नहीं किए गए। नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा पूर्वी हलके के विकास के लिए 13 करोड़ की राशि जारी की गई है। यह काम कहां हो रहे हैं, इसकी कोई भी जानकारी मुझे नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने शिकायत की है कि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके हलके के काम नहीं हो रहे हैं। यह लोगों के साथ अन्याय है।

VIDEO: 100 रुपए की रिश्वत नहीं दी तो पलट दिया गरीब बच्चे के अंडे का ठेलाVIDEO: 100 रुपए की रिश्वत नहीं दी तो पलट दिया गरीब बच्चे के अंडे का ठेला

Comments
English summary
Navjot Singh Sidhu wrote letter to cm Amarinder Singh saying that his constituency was being ignored
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X