क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंत्री पद से इस्तीफा वाले बाद सिद्धू की सीट बदली, अब विधानसभा में इस पंक्ति में बैठेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद उन्हेंरफ दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की बात सामने आ रही है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब विधानसभा में भी उनकी बैठने की सीट शिफ्ट हो गई है। सिद्धू अब विधानसभा में दूसरी पंक्ति में बैठेंगे। मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वो कांग्रेस उनकी वरिष्ठता कांग्रेस के 6 बार के विधायक रहे राकेश पांडे के बाद की हो गई है।

सिद्धू की सीट में बदलाव

सिद्धू की सीट में बदलाव

सिद्धू के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सबकी नजरें उनकी सिटिंग को लेकर थी। कल रात तक कांग्रेस ने सिद्धू का सिटिंग प्लान स्पीकर राणा केपी सिंह को नहीं भेजा था। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों की कतार खत्म होने के बाद लुधियाना के विधायक राकेश पांडे बैठेंगे। इसके बाद सिद्धू को सीट आवंटित की गई है। पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि सिद्धू को राणा गुरजीत सिंह के साथ बैठाया जा सकता है। राणा गुरजीत भी कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। राणा को मुख्यमंत्री की सीट से पीछे तीसरी कतार में सीट अलॉट की हुई है।

सिद्धू की सीट को लेकर गोपनीयता

सिद्धू की सीट को लेकर गोपनीयता

गुरुवार को सिद्धू की सीट को लेकर कांग्रेस ने पूरी गोपनीयता बनाए रखी थी। सिद्धू के अलावा लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए मानसा के विधायक नाजर सिंह मानशाहिया, रूपनगर के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ और जैतो के विधायक मास्टर बलदेव सिंह की सीटें भी बदली गई हैं। गौरतलब है कि आप विधायक मास्टर बलदेव सिंह सुखपाल खैहरा की पंजाबी एकता पार्टी के साथ चले गए थे। उन्होंने फरीदकोट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था, जबकि मानशाहिया और संदोआ ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी। पंजाब विधानसभा में मानसूत्र सत्र आज से शुरू हो रहा है। आम आदमी पार्टी ने इन विधायकों का सिटिंग प्लान बदल दिया है। यह विधायक पहले से ही पीछे से तीसरी कतार में बैठते थे। अब इन्हें और पीछे कर दिया गया है। चूंकि अभी इन विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है, इसलिए यह आप के ही माने जाते हैं। जिस कारण इनका सिटिंग प्लान भी आप ने ही दिया है।

अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की बीच खींचतान

अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की बीच खींचतान

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट में अपना पोर्टफोलियो बदले जाने के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे की कॉपी अपलोड करते हुए लिखा था कि वो मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की बीच खींचतान चल रही थी। इसी खींचतान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया।

<strong>ये भी पढ़ें-क्या सिद्धू को दिल्ली में मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने दिया ये जवाब</strong>ये भी पढ़ें-क्या सिद्धू को दिल्ली में मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
navjot singh sidhu seat change in punjab vidhan sabha,now sit in second row
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X