क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिद्धू को पुलवामा अटैक पर बयान देना पड़ा भारी, कपिल शर्मा के शो से हुए आउट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को पुलवामा अटैक पर बयान देना महंगा पड़ गया है। बयान के बाद लोगों के निशाने पर आए सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया है। उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह शो में नजर आएंगी जिसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है। सिद्धू के इस बयान के बाद ट्विटर पर लोगों ने कपिल शर्मा शो में उन्हें हटाने की मांग की थी। जिसके लिए ट्विटर पर लोगों ने #boycottTheKapilSharmaShow अभियान शुरू कर दिया था। लोगों ने शो को तब तक ना देखने की अपील की थी जब तक सिद्धू को इससे हटा नहीं लिया जाता।

सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह को अपना नया गेस्ट बनाया

सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह को अपना नया गेस्ट बनाया

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, उनके इस बयान पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। लोगों को प्रतिक्रिया देख यह निर्यण लिया गया कि, चैनल और शो को इस अवांछित विवाद में बेमतलब घसीटा जा रहा था। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू को इस शो से हटाने का फैसला लिया गया। टीम ने सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह को अपना नया गेस्ट बनाया है। कपिल शर्मा की टीम ने अर्चना के साथ लगभग दो शो शूट कर लिए हैं।

पहले भी अर्चना पूरन सिंह सिद्धू को कर चुकी है रिप्लेस

पहले भी अर्चना पूरन सिंह सिद्धू को कर चुकी है रिप्लेस

दिलचस्प बात यह है कि 2017 में द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू के बीमार पड़ जाने के बाद अर्चना पूरन सिंह ने उनकी जगह ली थी। कपिल के शो में आने की खुद अर्चना पूरन सिंह ने पुष्टि की है। यह पहली बार नहीं है जब सोनी टीवी ने किसी विवाद को लेकर स्टैंड लिया है। इससे पहले अनु मलिक का नाम मीटू में आने के बाद उन्हें इंडियन आइडल 10 के जज के पद से हटा दिया गया था।

<strong>Pulwama attack: यूपी के ये 12 लाल देश के लिए हो गए न्योछावर, जानिए कहां के थे ये वीर बलिदानी</strong>Pulwama attack: यूपी के ये 12 लाल देश के लिए हो गए न्योछावर, जानिए कहां के थे ये वीर बलिदानी

सिद्धू ने दिया था ये बयान

सिद्धू ने दिया था ये बयान

बता दें कि, नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा हमले को लेकर कहा कि- 'यह घटना बेहद निंदनीय है, यह एक कायरतापूर्ण कार्य है। बातचीत के जरिए इस समस्या का एक स्थाई समाधान निकाले जाने की जरूरत है, कब तक हमारे जवान अपनी जान कुर्बान करेंगे? कब तक यह रक्तपात जारी रहेगा? ऐसा करने वाले लोगों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।' वहीं, इस आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर सवाल पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश नहीं होता और ना ही आतंकियों का कोई मजहब होता है, उनकी कोई जाति नहीं होती।'

सिद्धू को शो से निकाला जाना शहीदों को श्रद्धांजलि देना होगी

सिद्धू को शो से निकाला जाना शहीदों को श्रद्धांजलि देना होगी

सिद्धू के बयान में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ न कहने से भड़के लोग उनके खिलाफ कई ट्वीट कर रहे है। लोग कॉमेडियन कपिल शर्मा को टैग कर रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को अपने शो से बाहर करो कपिल शर्मा वरना हम आपको शो को बॉयकॉट कर देंगे। एक यूजर ने ये भी लिखा कि सिद्धू को शो से निकाला जाना शहीदों को श्रद्धांजलि देना होगी।

<strong>पुलवामा हमले के बाद युवक ने वाट्सऐप पर लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद, पुलिस ने किया गिरफ्तार</strong>पुलवामा हमले के बाद युवक ने वाट्सऐप पर लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Comments
English summary
Navjot Singh Sidhu sacked from The Kapil Sharma Show after comments on Pulwama attack
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X