क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिद्धू बोले- पाक आर्मी चीफ को आधे सेकेंड गले लगा लिया तो क्या राफेल डील कर ली?

Google Oneindia News

बिलासपुर। पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों कांग्रेस के समर्थन में छत्तीसगढ़ में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। शनिवार को बिलासपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला बोला। सिद्धू ने कहा कि, अब क्या गोधरा करने वाला सिखाएगा नवजोत सिंह सिद्धू को देशभक्ति? क्या गोधरा करने वाला करेगा सरदार पटेल को कांग्रेस से अलग? क्या गोधरा करने वाला बनाएगा अखंड भारत?

Navjot Singh Sidhu congress bilaspur narendra modi pakistan army chief godhra riots rafale deal ‏

प्रेस कॉन्फ्रेंस ने पाक आर्मी चीफ को गले लगाने के मुद्दे पर बीजेपी के आरोपों पर भी सिद्धू ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि, भारतीयों को करतारपुर जाने की अनुमति मिलने के बाद मैंने पाकिस्तान जनरल को आधा सेकेंड गले लगा तो क्या मैंने राफेल डील कर ली? पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, वे बिना बुलाए चले जाएंगे क्योंकि वह प्रधानमंत्री हैं , क्या यह ठीक है? उन्होंने कहा कि, कोई गोधरा करने वाला सिद्धू से राष्ट्रभक्ति पूछेगा?... नहीं पूछेगा।

सिद्धू ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, क्या पीएम को जलन हो रही है (इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में) क्या उन्हें इस बात की जलन है कि वे पाकिस्तान बिना न्यौते के गए (नवाज शरीफ का जन्मदिन), मैं अपनी देशभक्ति उन्हें साबित नहीं करूंगा जिन्होंने गोधरा करवाया

सिद्धू ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये लोग सवालों की वैधता को खत्म करते हैं। उन पर आरोप लगाते है और सच बोलने वाले को ये लोग धूमिल करते हैं। सिद्धू ने कहा कि, मैं मोजी जी को बताना चाहता हूं कि मेरे पिता स्वतंत्रता सेनानी थे। वह मुझे राष्ट्रभक्ति ना सिखाएं। मैं उस राष्ट्रभक्त का बेटा हूं।

इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कोरबा की चुनावी रैली में नवजोतसिंह सिद्धू ने गोधरा कांड का जिक्र करते हुए कहा देश को बांटने वाले मेरी देशभक्ति पर उंगली उठाते हैं। पीएम खुद को चौकीदार बताते हैं और उनके चेले डॉ. रमन चिटफंड चलवा रहे हैं, आदिवासी की जमीन हडप रहे हैं, कांग्रेस की सरकार आने पर जमीन वापस करेंगे। बुलेट नहीं बैलेट की लड़ाई है, रोजाना 500 बच्चियां अगवा हो रही हैं।

<strong>राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: भाजपा ने 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, नहीं मिला किसी मुस्लिम को टिकट</strong>राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: भाजपा ने 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, नहीं मिला किसी मुस्लिम को टिकट

Comments
English summary
Navjot Singh Sidhu congress bilaspur narendra modi pakistan army chief godhra riots rafale deal ‏
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X