क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबईः एक हफ्ते में 28 बार शेयर कर दिया अपना OTP, खाते से गायब हुए 7 लाख रुपए

Google Oneindia News

मुंबई। नवी मुंबई की रहने वाली महिला ने अपनी बेवकूफी की वजह से 7 लाख रुपए का नुकसान कर लिया। महिला ने फोन पर अपना OTP शेयर कर दिया, जिसकी वजह से उसके बैंक खाते से 7 लाख रुपए निकल गए। महिला ने एक बार नहीं बल्कि इस गलती को 28 बार दोहराया। हफ्ते भर में उसने 28 बार अपना ओटीपी दूसरे के साथ शेयर किया, जिसकी वजह से उसके खाते से 7 लाख रुपए निकल गए।

 Navi Mumbai: Woman swindled out of Rs 7 lakh after sharing her OTP 28 times over one week
मामला नवी मुंबई के नेरुल इलाके का है, जहां 40 साल की तसनीम मुज्जकर मोडक नाम की महिला ने अपनी नासमझी में खुद का 7 लाख का नुकसान करवा लिया। महिला ने एक हफ्ते के अंदर 28 बार अपना वन टाइम पासवर्ड मोबाइल पर किसी को बता दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि 17 मई को उसके पास फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को राष्ट्रीय बैंक का कर्मचारी बताया। उसने फोन पर बताया कि तकनीकी कारण से उस का ATM ब्लॉक होने वाला है। शख्स ने कहा कि अगर वो इससे बचना चाहती है तो उसे फोन पर आया ओटीपी बताए। जिसके बाद उसने महिला ने कार्ड की जानकारी मांगी। महिला ने बिना किसी शक से अपने डेबिट कार्ड की जानकारी साझा कर दी।

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर बीएन आउती ने महिला ने फोन पर ही डेबिट कार्ड का नंबर, कार्ड होल्डर का नाम, 3 अंकों वाला सीवीवी नंबर भी बता दिया। फिर उसने फोन पर आया OTP भी शख्स को बता दिया। महिला ने बताया कि इसके बाद उसके पास 28 बार फोन आया और उसके खाते से 6, 98, 973 रुपए निकल गए।

महिला ने 29 मई को नेरुल थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि महिला के अकाउंट से मुंबई, नोएडा, गुरुग्राम, कोलकाता और बेंगलुरु में लेन-देन हुआ है। पुलिस अब उस गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसने महिला को ठगी का शिकार बनाया। आपको बता दें कि बैंक की ओर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP बेहद गोपनीय होता है, जिसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। बैंकों की ओर से भी अक्सर इस बारे में जानकारी दी जाती है, लेकिन फिर भी लोग दूसरों पर भरोसा कर ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जाते हैं।

Comments
English summary
A 40-year-old woman from Nerul in Navi Mumbai lost nearly Rs 7 lakh after sharing her one-time password 28 times over week with a fraudster who called her up pretending to be a bank official.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X