क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक लोन दें बैंक: नवीन पटनायक

Google Oneindia News

Navin Patnaik: कोरोना महामारी के बीच जो लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और वह मुख्य तौर पर बैंक के कर्ज पर निर्भर हैं, उनके लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बैंकों से मदद के लिए आगे आने को कहा है। किसान, महिलाएं और छोटे उद्योग-धंधे से जुड़े लोग जो महामारी में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, उनकी मदद के मुख्यमंत्री ने बैंको से आगे आने को कहा है।

naveen

तमाम बैंकों के प्रतिनिधियों और डीएम के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज और अर्थव्यवस्था को सामान्य स्थिति में वापस लाने के हमारे प्रयास के तहत अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को बैंक क्रेडिड देने का काम करें, जिसके बाद सबसे अच्छा काम करने वाले बैंक को वित्तीय वर्ष के अंत में सम्मानित किया जाएगा और केंद्रीय वित्त मंत्रालय को इसकी सूचना दी जाएगी।

हमारी तमाम संस्थाओं और व्यवस्था का कोई मतलब नहीं है अगर हम अपने नागरिकों की ऐसे समय में मदद ना कर सके जब उन्हें हमारी सबसे अधिक जरूरत है। किसान, मिशन शक्ति ग्रुप और छोटे उद्योग धंधे (एमएसएमई) हमारे महत्वपूर्ण उद्यमी हैं ये लोग हमसे थोड़ा कर्ज की मांग कर रहे हैं ताकि ये लोग अपने पैर पर फिर से खड़े हो सके। हकीकत ये है कि ये लोग हमारी अर्थव्यवस्था को फिर से पैरों पर खड़ा करेंगे, हमे इन लोगों की पूरे दिल से मदद करने की जरूरत है।

पिछले कुछ हफ्तों में जिस तरह से लोगों को कर्ज दिए गए हैं उसपर संतोष जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंकों को यह रफ्तार बरकरार रखनी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी डीएम से लोन बांटने की प्रक्रिया पर करीब से नजर रखने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसएमई प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। मुश्किल समय में क्रेडिट फ्लो की रफ्तार संतोषजनक रही है।

इसे भी पढ़ें- बंगाल में भाजपा की एंट्री के लिए अधीर रंजन ने ममता को बताया जिम्मेदार, बोले- माफी मांगनी चाहिएइसे भी पढ़ें- बंगाल में भाजपा की एंट्री के लिए अधीर रंजन ने ममता को बताया जिम्मेदार, बोले- माफी मांगनी चाहिए

Comments
English summary
Naveen Patnaik: Odisha CM asks Banks to help those dependent on credit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X