क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फारुख अब्‍दुल्‍ला बोले- भारत-पाकिस्‍तान की दोस्‍ती ही हल होगा कश्‍मीर मसला

Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्‍दुल्‍ला ने बारामूला में कहा कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्‍फ्रेंस हर उस रास्‍ते का समर्थन करती है जो भारत-पाकिस्‍तान की दोस्‍ती की तरफ जाता है। उन्‍होंने कहा, 'मेरा मानना है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए दोनों देशों के बीच दोस्‍ती बेहद महत्‍वपूर्ण है। जिस दिन दोनों देशों के बीच दोस्‍ताना रिश्‍ते कायम हो जाएंगे, उस दिन कश्‍मीर समस्‍या का हल अपने आप हो जाएगा।' फारुख अब्‍दुल्‍ला ने यह बात करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोले जाने के सवाल के जवाब में कही।

फारुख अब्‍दुल्‍ला बोले- भारत-पाकिस्‍तान की दोस्‍ती ही हल होगा कश्‍मीर मसला

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए फारुख अब्‍दुल्‍ला ने यह भी बताया कि नेशनल कॉन्‍फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार क्‍यों बनाने जा रहे थे। उन्‍होंने कहा कि हम कभी सत्ता के भूखे नहीं थे। पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के अलग-अलग रास्ते हैं, लेकिन हम एकजुट हुए क्योंकि यहां के हालात बिगड़ गए हैं। फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि वर्तमान में जम्मू कश्मीर बैंक की क्या हालत हो गई है, आप देख सकते हैं। अगर हमारी सरकार होती तो ऐसी हालत नहीं होती।

जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने कुछ दिनों पहले ही राज्‍य में विधानसभा भंग करने का ऐलान कर दिया था। उन्‍होंने दावा किया था कि विधायकों की खरीद-फरोख्‍त के बारे में उन्‍हें शिकायतें मिल रही थीं, जिस वजह से उन्‍होंने विधानसभा भंग करने का फैसला लिया था। राज्‍यपाल की ओर से विधानसभा भंग करने का ऐलान ठीक उस वक्‍त किया गया जब पीडीपी, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और कांग्रेस सरकार बनाने जा रहे थे और उन्‍होंने राजभवन में दावा पेश किया था।

Comments
English summary
National Conference stands for all those paths which lead to Indo Pak friendship, says Farooq Abdullah .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X