क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताने पर भड़के ये मशहूर डायरेक्टर, बोले-कत्ल तो आखिर कत्ल ही होता है

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। एक बार फिर से साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर अपने विवादित बयान की वजह से सवालों के घेरे में हैं, उन्होंने फिर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है, जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर हैं, भाजपा ने खुद उनके बयान की निंदा करते हुए उन्हें रक्षा मंत्रालय की समिति से हटा दिया है तो वहीं विपक्ष और सोशल मीडिया पर प्रज्ञा ठाकुर को लेकर भाजपा पर तीखा प्रहार जारी है।

'जो भी सूरत या विचारधारा...कत्ल तो कत्ल है'

'जो भी सूरत या विचारधारा...कत्ल तो कत्ल है'

बॉलीवुड की ओर से भी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया आई है, फिल्म 'गदर' से फिल्मी कैनवस पर गदर मचाने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है, उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि जो भी सूरत या विचारधारा...कत्ल तो कत्ल है.. कैसे कोई इसे सही ठहरा सकता है.. वो भी गांधीजी का, गोडसे किसी भी सूरत में सही नहीं हो सकता..कोई महात्मा गांधी जी के कातिल को देशभक्त कैसे कह सकता है..@साध्वीप्रज्ञा_एमपी की बुद्धि पर मैं हैरान हूं, सियासत पतन करती हैं।

यह पढ़ें: Uddhav Thackeray Oath Ceremony: भाई उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मनसे प्रमुख राज ठाकरेयह पढ़ें: Uddhav Thackeray Oath Ceremony: भाई उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मनसे प्रमुख राज ठाकरे

अनिल शर्मा का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल

अनिल शर्मा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मालूम हो कि साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्‍त संबंधी बयान पर मचे विवाद के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि साध्‍वी प्रज्ञा का बयान बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण और हैरान करने वाला है, तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि साध्‍वी ने जो कहा कि वह दरअसल बीजेपी और आरएसएस के दिल की बात है, मैं इसमें क्‍या कह सकता हूं? यह किसी से छिपा नहीं है, मैं उन पर एक्‍शन की मांग कर अपने समय को खराब नहीं करना चाहता हूं।

नाथूराम गोडसे को बताया 'देशभक्त'

नाथूराम गोडसे को बताया 'देशभक्त'

आपको बता दें कि लोकसभा में जब एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान डीएमके के सांसद ए. राजा गोडसे के एक बयान का हवाला दे रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा तो साध्वी प्रज्ञा ने उन्हें टोक दिया था, उन्होंने कहा कि आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते, हालांकि, प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।

प्रज्ञा ठाकुर ने दी सफाई

हालांकि बढ़े विवाद पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट कर रहा, 'कभी-2 झूठ का बवण्डर इतना गहरा होता है कि दिन मे भी रात लगने लगती है, किन्तु सूर्य अपना प्रकाश नहीं खोता। पलभर के बवण्डर मे लोग भ्रमित ना हों, सूर्य का प्रकाश स्थाई है। सत्य यही है कि कल मैंने ऊधम सिंह का अपमान नहीं सहा बस।' बुधवार को प्रज्ञा के बयान पर जमकर हंगामा हुआ जो संसद में गुरुवार को भी जारी रहा।

यह पढ़ें: Uddhav Thackeray Oath Ceremony: शपथ ग्रहण का मंच पेशवा बाजीराव के 'शन‍िवार वाड़ा' जैसा, जानिए क्यों?यह पढ़ें: Uddhav Thackeray Oath Ceremony: शपथ ग्रहण का मंच पेशवा बाजीराव के 'शन‍िवार वाड़ा' जैसा, जानिए क्यों?

Comments
English summary
Gadar Film Director Anil Sharma angry on Pragya Singh Thakur's reported reference to Nathuram Godse as 'deshbhakt', in Lok Sabha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X