क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महात्‍मा गांधी को मारने वाले गोडसे ने कभी नहीं छोड़ा था आरएसएस

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। महात्‍मा गांधी की हत्‍या करने वाले नाथूराम गोडसे को कभी आरएसएस से न निकाला गया था और न ही उन्‍होंने कभी आरएसएस की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दिया था। यह बात नाथूराम गोडसे और वीर सावारकर के परपोते सतयाकी सावारकर ने कही है।

gode-gandhi

आपको बताते चलें कि कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी महात्‍मा गांधी की हत्‍या में आरएसएस का हाथ होने की बात कही थी। इसके बाद आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है जिसकी सुनवाई अभी भी सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।

<strong>ये है मोदी सरकार द्वारा लॉन्च असली डिजीलॉकर ऐप, ऐसे करें पहचान</strong>ये है मोदी सरकार द्वारा लॉन्च असली डिजीलॉकर ऐप, ऐसे करें पहचान

नाथूराम थे आरएसएस के कार्यकर्ता, सुबूत मौजूद

सतयाकी सावारकर ने ईटी से बातचीत करते हुए बताया कि हमारे परिवार के पास उनके कई ऐसे लेख मौजूद हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वो आरएसएस के समर्पित कार्यकर्ता थे।

सतयाकी सावारकर नाथूराम गोडसे के छोटे भाई गोपाल गोडसे के पौत्र हैं और पेशे से सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल हैं और हिंदू महासभा को आगे बढाने का काम कर रहे हैं। इसे वीर सावारकर ने स्‍थापित किया था।

सतयाकी ने बताया कि नाथूराम गोडसे ने वर्ष 1932 में सांगली में आरएसएस की सदस्‍यता ली थी। सतयाकी ने बताया कि मरते दम तक नाथूराम गोडसे बौद्धिक कार्यवाह के पद पर बने रहे।

<strong>ट्रंप के ISISको खत्‍म करने के दावे को जनरल ने बताया बचकाना</strong>ट्रंप के ISISको खत्‍म करने के दावे को जनरल ने बताया बचकाना

सतयाकी ने पुष्टि करते हुए कहा कि वो न तो आरएसएस से निकाले गए थे और न ही उन्‍होंने आरएसएस छोड़ा था।

सतयाकी ने इस बात पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि मैं इस बात से व्‍यथित हूं कि आरएसएस इस तथ्‍य को नकार रहा है कि नाथूराम गोडसे आरएसएस से जुडे हुए नहीं थे।

उन्‍होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि आएसएस महात्‍मा गांधी की हत्‍या का समर्थन नहीं करेगा। पर वो तथ्‍यों को नकार नहीं सकते हैं।

हैदराबाद के निजाम के खिलाफ गोडसे का प्रदर्शन
सतयाकी ने बताया कि नाथूराम गोडसे ने वर्ष 1938-1939 में हैदराबाद के निजाम के खिलाफ हिंदू महासभा के बैनर तले एक प्रदर्शन का किया था जिसमे कई आरएसएस के स्‍वयंसेवकों ने हिस्‍सा लिया था। इसके लिए वो जेल भी गए थे।

उन्‍होंने कहा कि मुक्तिसंग्राम के तहत भाग्‍यनगर में हैदराबाद के निजाम के खिलाफ उन्‍होंने प्रदर्शन किया था। सतयाकी ने बताया कि नाथूराम गोडसे निजाम के उस विचार के खिलाफ थे जिसमे वो हैदराबाद को एक इस्‍लामिक स्‍टेट बनाने का प्रयास कर रहे थे।

<strong>सुप्रीम कोर्ट को भी लगता है बंद होनी चाहिए अलगाववादी नेताओं की फंडिंग</strong>सुप्रीम कोर्ट को भी लगता है बंद होनी चाहिए अलगाववादी नेताओं की फंडिंग

साथ ही वहां के निजाम हिंदुओं पर अत्‍याचार भी कर रहे थे। इसको देखते हुए नाथूराम गोडसे ने हैदराबाद में हिंदुओं की पहचान की और उन्‍हें निजाम के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए एकत्र किया।

उन्‍होंने उस समय इसको लेकर कई समाचार पत्रों में लेख भी भेजे थे। इन लेखों को कई समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया था जिन्‍हें आज भी हमारे परिवार ने संभाल कर रखा है।

आरएसएस वीर सावारकर के सपने को भूल गया
सतयाकी ने बताया कि नाथूराम गोडसे और संघ सरसंचालक एम एस गोलवलकर में आपसी विवाद हो गया था। यह विवाद बाबाराव सावारकर की पुस्‍तक राष्‍ट्र मीमांसा को अंग्रेजी में अनुवाद करने को लेकर हुआ था कि किसको इस पुस्‍तक के अनुवाद का क्रेडिट मिलना चाहिए।

<strong>मनीष सिसोदिया बोले, केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रहे हैं पीएम मोदी</strong>मनीष सिसोदिया बोले, केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रहे हैं पीएम मोदी

बाद में नाथूराम गोडसे ने वर्ष 1942 में विजयदशमी के दिन हिंदू राष्‍ट्र दल की स्‍थापना की थी। बाद में देश विभाजन के मुद्दे पर उन्‍होंने वर्ष 1946 में इस पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

आरएसएस का दावा है कि महात्‍मा गांधी की हत्‍या के वक्‍त नाथूराम गोडसे आरएसएस का हिस्‍सा नहीं था। उसने पहले ही इस पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

<strong>जो राजीव गांधी भी नहीं कर पाए, 26 साल बाद वो करने जा रहे हैं राहुल गांधी</strong>जो राजीव गांधी भी नहीं कर पाए, 26 साल बाद वो करने जा रहे हैं राहुल गांधी

वर्ष 1994 में एक इंटरव्‍यू में नाथूराम गोडसे के छोटे भाई गोपाल गोडसे ने इस बात को स्‍वीकार किया था कि वो तीनों भाई नाथूराम, दत्‍तात्रेय और गोपाल तीनों ने कभी भी आरएसएस नहीं छोड़ा था।

सतयाकी ने आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस न सिर्फ नाथूराम गोडसे को भूल गई बल्कि वीर सावारकर की मजबूत हिंदू समाज की संकल्‍पना को भी उसने भुला दिया।

Comments
English summary
Nathuram Godse never left rss says grand nephew satyaki savarkar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X