क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नरसिम्हा राव के पोते बोले- कांग्रेस ने नहीं किया दादा के साथ न्याय, माफी मांगें सोनिया-राहुल

नरसिम्हा राव की जयंती पर पोते ने सोनिया-राहुल से की माफी की मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की जयंती (28 जून) पर उनके पोते एनवी सुभाष ने कहा है कि राव के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया। तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने कहा कि कांग्रेस ने उनके दादा को वो इज्जत नहीं दी, जिसके वो हकदार थे। कांग्रेस में गांधी परिवार को आगे बढ़ाने के लिए नरसिम्हा राव को किनारे किया गया, इसके लिए सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

नरसिम्हा राव के पोते बोले- कांग्रेस ने नहीं किया दादा के साथ न्याय, माफी मांगें सोनिया-राहुल

देश के प्रधानमंत्री और लंबे समय तक कांग्रेस के सीनियर नेता रहे राव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता सुभाष ने कहा, 1996 चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद, राव को पार्टी में साइडलाइन कर दिया गया। कांग्रेस को लगा कि गांधी-नेहरू परिवार से इतर कोई आगे बढ़ जाएगा तो उनकी चमक फीकी पड़ जाएगी, इसलिए राव को किनारे कर दिया गया।

राव के पोते सुभाष ने कहा, कांग्रेस पार्टी में नरसिम्हा राव की कद्र नहीं की गई, पार्टी की सारी कमियों को उन पर थोप दिया गया। इसके लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। देश जानता है कि राव ने कांग्रेस और देश के लिए बड़ा योगदान दिया। ऐसे में मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष को भी नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि देनी चाहिए।

पीवी नरसिम्हा राव जून 1991 से मई 1996 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। इससे पहले वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे। 2004 में 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

भारत के 11वें प्रधानमंत्री के तौर पर नरसिम्हा राव को अर्थव्यवस्था के निजीकरण और लाइसेंस राज की समाप्ति जैसे फैसलों को लिए लिए जाना जाता है। वहीं 1992 में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मुगलकालीन बाबरी मस्जिद के गिराए जाने के समय उनकी भूमिका को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं।

<strong>तेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बोले, प्रियंका गांधी को सौंपी जाए कमान</strong>तेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बोले, प्रियंका गांधी को सौंपी जाए कमान

Comments
English summary
narsimha rao sidelined by congress to keep focus gandhi family says grandson demand apology
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X