क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय रेल को खुद रफ्तार प्रदान करेंगे नरेंद्र मोदी

Google Oneindia News

Narendra Modi to monitor progress of Railway projects on weekly basis
नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि रेलवे उन्हें हर हफ्ते अपनी अहम परियोजनाओं की रफ्तार की जानकारी दें। यानी कि उन्हें बताया जाए कि उन परियोजनाओं का कामकाज कितना हो गया है और कितना शेष है। काम में अगर अवरोध आ रहे हैं तो किस स्तर पर आ रहे हैं।

रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री सदानंद गौड़ा और रेलवे बोर्ड के चेयरमेन को इस बाबत हर हफ्ते उनसे मिलने के लिए कहा है। मोदी की नेपाल यात्रा से चंदेक दिन पहले रेल मंत्री को मोदी की तरफ से इस तरह की जानकारी दी गई।

जल्द शुरू होंगी बैठकें

सूत्र बता रहे हैं कि मोदी की रेलवे को लेकर बैठकों के दौर जल्दी ही चालू हो जाएंगे। इनमें रेल मंत्री, रेलव बोर्ड के चेयरमेन के अलावा परियोजना से जुड़े आला अफसर भी रहेंगे। दरअसल मोदी को करीब से जानने वाले जानते हैं कि वे रेलवे के कामकाज को चुस्त बनाना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि रेलवे की परियोजनाओं में किसी भी हालत में विलंब नहीं होना चाहिए।

सूत्रों के अनुसार मोदी उत्तर पूर्व के राज्यों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए रेलवे की परियोजनाओं में किसी भी तरह की कोताही नहीं चाहते। इसमें मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, बिरनीहाट-शिलांग, जीरीबम-इंफाल, दीमापुर-कोहिमा और भैरबी-सांईरंग को जोड़ना शामिल है। फिलहाल सिवोक-रंगपो लाइन के जरिए सिक्किम को जोड़ा जाएगा लेकिन इस लाइन को बढ़ाकर गंगटोक तक करने का प्रस्ताव नहीं है।

उल्लेखनीय है कि रेल नेटवर्क के जरिए मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और पणजी के अलावा सभी राज्यों की राजधानियां जुड़ी हुई है।

पांच लाख करोड़ रुपए की जरूरत

जानकारों ने बताया कि रेलवे की सभी मंजूर परियोजनाओं को पूरा करने के लिए करीब 5 लाख करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। मोदी के साथ वाली रेल मंत्री की बैठकों वैकल्पिक संसाधनों को जुटाने की व्यवस्था करने के बारे में भी बात होगी ताकि धन के अभाव में कोई प्रोजेक्ट ना लटके।

Comments
English summary
In order to see that Railway projects do no struck, Prime Minister Narendra Modi to look after their progress.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X