क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Press Day पर प्रसारण मंत्री की सफाई, कहा दखलंदाजी से दूर है दूरदर्शन

|
Google Oneindia News

narendra modi
नई दिल्ली। राजनैत‍िक गल‍ियारों में वर्ल्ड प्रेस डे की शुरुआत नरेंद्र मोदी के ट्वीट 'वार' से हुई है। मोदी ने इस प्रेस डे को अपने तीन ट्वीट से एक निशाना साधा है। उन्होंने 'सरकारी मीड‍िया' यान‍ि कि दूरदर्शन को निष्पक्षता का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने हाल‍िया दूरदर्शन मामले की याद दिलाते हुए अपने ट्वीट में सरकार और सरकारी मीड‍िया को नैतकि, निष्पक्ष और साफ-सुथरा बने रहने की दुहाई दी है।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी व ओबामा हैं लगभग एक से

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष त‍िवारी अपनी सफाई में बोले कि सरकारी तंत्र दूरदर्शन ठीक उसी तरह प्रसारण मंत्रालय का ह‍िस्सा है, जिस तरह सीएजी, वित्त मंत्रालय का। आज उम्मीद की जा रही थी कि 'प्रेस डे' पर मोदी मीड‍िया की आज़ादी पर कुछ कह सकते हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में संपाद‍ित अंश मामले को प्राथमिकता देते हुए ट्वीट में सरकारी मीड‍िया का नाम लेते हुए निष्पक्षता की बात कही है। मोदी ने लगातार तीन ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में शुभकामनाएं, दूसरे में मीड‍िया की स्वतंत्रता व तीसरे ट्वीट में विस्तार से 'सरकारी मीड‍िया' यान‍ि कि दूरदर्शन का जिक्र किया है।

इसी के साथ एक नया विवाद जुड़ा है प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार के चौंकाने वाले बयान से। उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्री मनीष त‍िवारी का नाम लेते हुए कहा है कि सरकारी मीड‍िया तंत्र को जितनी स्वायत्ता मिलनी चाह‍िए, उतनी नहीं मिली है।

मोदी ने ट्वीट के माध्यम से से सरकार व सरकारी मीड‍िया तंत्र को नसीहत दी है कि आज के दिन से सीख लेकर सरकारी मीड‍िया निष्पक्ष ब बेबाकी से अभ‍िव्यक्त‍ि की परंपरा बनाए रखेगा। ट्वीट वार में मोदी ने सरकारी तंत्र को साफ-सुथरा होने व जिम्मेदारों से अपने पद की गर‍िमा बनाए रखने की सलाह दी है। इसी के साथ उन्होंने इमर्जेंसी के भयावह दिनों का जिक्र भी किया है, जब मीड‍िया अपनी स्वतंत्रता के लिए कड़ा संघर्ष कर रहा था।

English summary
Narendra Modi targets Doordarshan indirectly with congratulation on World Press Day by giving example of emergency.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X