क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस ने सरकार चलाई या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया: मोदी

Google Oneindia News

भुवनेश्वर। ओडिशा के बारीपादा में शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार होने की बात कही। उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार क्रिश्चियन मिशेल को कांग्रेस का मामा कहा। उन्होंने कहा समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया।

narendra Modi speech in rally at Baripada Odisha

मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही उन्होंने सबसे पहला काम वन्दे मातरम पर हल्ला बोलने का किया और अब अपने बचने के रास्ते खोज रहें है। देश की आंखों में धूल झोंकने वालों की नीयत को, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की राजनीति को, अपने मनोरंजन के लिए पवित्र संसद का इस्तेमाल करने वालों के बचपने को, रक्षा मंत्री निर्मला जी ने देश के सामने उजागर कर दिया है। 2004 से लेकर 2014 के बीच, कैसे देश की सेना को कमजोर करने की साजिश रची गई, अब ये देश, देख भी रहा है और समझ भी रहा है। अब जब हमारी सरकार उनके साजिश के जाल से देश की सेनाओं को बाहर निकाल रही है, तो हम उन्हें खटकने लगे हैं।

<strong>झारखंड में बोले मोदी, कांग्रेस के लिए किसान वोट बैंक हमारे लिए अन्नदाता</strong>झारखंड में बोले मोदी, कांग्रेस के लिए किसान वोट बैंक हमारे लिए अन्नदाता

पीएम ने कहा, इनको ये साफगोई, ये सच्चाई इसलिए भी खटक रही है क्योंकि इनके राज खुल रहे हैं। कल ही अखबारों में एक रिपोर्ट आई है। हेलीकॉप्टर घोटाले का बिचौलिया, कांग्रेस के करप्शन का राज़दार मिशेल, जिसको विदेश से यहां लाया गया है, उसकी एक चिट्ठी से खुलासा हुआ है कि इस राज़दार की कांग्रेस के टॉप के नेताओं, मंत्रियों से गहरी पहचान थी। प्रधानमंत्री कार्यालय में कौन सी फाइल कहां जा रही है, इसकी उसको पलपल की जानकारी रहती थी। जितनी जानकारी खुद प्रधानमंत्री को नहीं होती थी, उससे भी ज्यादा जानकारी बिचौलिए को रहती थी। समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है।

मोदी ने कहा, मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं। देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसियां करेंगी, देश की जनता करेगी। आज केंद्र सरकार महिला की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जो भी प्रयास कर रही है, जिसका लाभ ओडिशा को भी मिलना चाहिए। लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि यहां की सरकार बेटियों से जुड़ी योजनाओं के प्रति गंभीर नहीं है।

मोदी ने अपने भाषण में कहा, गरीब का दुःख देखकर, उसकी तकलीफ देखकर, हम बिल्कुल जमीनी स्तर पर जाकर फैसले लेते हैं। केंद्र सरकार देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है। बीते साढ़े चार साल में जो भी योजनाएं हमने बनाई हैं, उनके मूल में ही समता, समानता और सामाजिक न्याय की भावना है। चाहे वो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, जनधन योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, प्रधानमंत्री सड़क योजना हो। ये तमाम योजनाएं सबके लिए हैं, सबके सहयोग से चल रही हैं और सबको इनसे लाभ मिल रहा है।

<strong>विजय माल्या को पीएमएलए कोर्ट ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया </strong>विजय माल्या को पीएमएलए कोर्ट ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया

Comments
English summary
narendra Modi speech in rally at Baripada Odisha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X