क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

106वीं विज्ञान कांग्रेस में बोले मोदी, हमें ऐसी रिसर्च करनी होगी कि दुनिया पीछे आए

उन्नति के लिए भारत के विज्ञान को महत्वाकांक्षी बनना होगा

Google Oneindia News

जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पंजाब के जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन किया। मोदी ने यहां आए छात्रों और विशेषज्ञों को संबोधित संबोधन करते हुए कहा कि सालों से भारतीय वैज्ञानिक जो काम कर रहे हैं, उसका फायदा अब देश को मिल रहा है। देश को आगे बढ़ाने में वैज्ञानिकों और छात्रों का काफी अहम रोल है।

Narendra modi speech at the 106th Indian Science Congress in Jalandhar punjab

मोदी ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया। अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान का नारा दिया और मैं इसमें जय अनुसंधान भी जोड़ता हूं। मोदी ने कहा कि आज केंद्र सरकार युवाओं को स्टार्ट अप के लिए प्रेरित कर रही है, इसके लिए मदद भी की जा रही है। हम इसके लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।

मोदी ने कहा, हमने कृषि विज्ञान में काफी प्रगति की है, हमारे यहां पैदावार, गुणवत्ता बढ़ी है लेकिन न्यू इंडिया की जरुरतों को पूरा के लिए विस्तार की ज़रूरत है। टेक्नॉलॉजी का कम कीमत में कारगर इस्तेमाल खेती में कैसे हो इस पर हमारा फोकस होना चाहिए।

पीएम ने कहा, उन्नत भारत बनाने के लिए आज भारत के विज्ञान को महत्वाकांक्षी बनना होगा। हमें सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं करनी, हमें श्रेष्ठता दिखानी होगी। हमें सिर्फ रीसर्च करने के लिए रीसर्च नहीं करनी है बल्कि अपनी रिसर्च को उस स्तर पर ले जाना है जिससे दुनिया उसके पीछे चले।

<strong>राहुल का मोदी पर तंज, प्रधानमंत्री राफेल एग्जाम छोड़कर पंजाब भागे</strong>राहुल का मोदी पर तंज, प्रधानमंत्री राफेल एग्जाम छोड़कर पंजाब भागे

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आज से (तीन जनवरी) 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी-2019) की शुरुआत हो रही है। पांच दिन चलने वाली इस साइंस कांग्रेस में डीआरडीओ, इसरो, डीएसटी, एम्स, यूजीसी, के अलावा विदेशों के कई प्रमुख यूनिवर्सिटी के प्रख्यात वैज्ञानिक भी हिस्सा लेंगे।

भारतीय साइंस कांग्रेस में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी के पॉलिसी मेकर, प्रख्यात साइंटिस्ट, विभिन्न यूनिवसिर्टी के रिसर्च स्कॉलर एवं चाइल्ड साइंटिस्ट समेत 30,000 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसमें तीन प्रमुख कांफ्रेंस होगी, जिसमें साइंस कांग्रेस के अलावा चिल्ड्रन कांग्रेस व वूमेन कांग्रेस प्रमुख हैं।

<strong>वंदे मातरम पर पलटे कमलनाथ, अब कर्मचारियों संग जनता भी गाएगी राष्ट्रगीत</strong>वंदे मातरम पर पलटे कमलनाथ, अब कर्मचारियों संग जनता भी गाएगी राष्ट्रगीत

Comments
English summary
Narendra modi speech at the 106th Indian Science Congress in Jalandhar punjab
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X