क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैंकॉक में 'स्वासदी पीएम मोदी' इवेंट में मोदी ने किया आर्टिकल 370 और करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक के निमिबुत्र स्टेडियम में 'स्वासदी पीएम मोदी' कार्यक्रम में अपने संबोधन में आर्टिकल 370 और करतारपुर कॉरिडोर का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा, 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद अब भारत से श्रद्धालु सीधे करतारपुर साहिब जा सकेंगे। मैं आपसे भी आग्रह करूंगा कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार भारत आएं। वहीं 370 पर उन्होंने कहा कि अब सरकार के काम आप देख रहे हैं कि कैसे हो रहे हैं। अपना संबोधन शुरू करते हुए मोदी ने कहा कि थाईलैंड की यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है। तीन साल पहले थाईलैंड नरेश के स्वर्गवास पर मैंने शोक संतप्त भारत की ओर से उन्हें श्रद्धांजालि अर्पित की थी। आज, थाईलैंड के नए नरेश के राज-काल में, अपने मित्र प्रधान मंत्री प्रयुत चान ओ च के निमंत्रण पर मैं भारत-आसियान समिट में भाग लेने यहाँ आया हूँ।

MODI G

नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन दिन के दौरे पर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में पहुंचे, इसके बाद वो निमिबुत्र स्टेडियम पहुंचे। स्‍टेडियम में 'स्वासदी पीएम मोदी' कार्यक्रम को संबोधित किया। भारतीय मूल के लोगों से पीएम ने कहा, आप भारतीय मूल के हैं सिर्फ इसलिए नहीं, बल्कि थाइलैंड के कण-कण, जन-जन में भी अपनापन नज़र आता है। यहां की बातचीत में, यहां के खान-पान में, यहां की परंपराओं में, आस्था में, आर्किटेक्चर में, भारतीयता की झलक है। उन्होंने कहा, हमारे रिश्ते सिर्फ सरकारों के बीच के नहीं हैं। सरकारों ने तो इन्हें बनाया भी नहीं है। इन्हें इतिहास ने बनाया है। ये रिश्ते दिल के हैं, आत्मा के हैं, आस्था के हैं, अध्यात्म के हैं। भारत का नाम पौराणिक काल के जंबूद्वीप से जुड़ा है। वहीं थाइलैंड सुवर्णभूमि का हिस्सा था। भगवान राम की मर्यादा और भगवान बुद्ध की करुणा, ये दोनों हमारी साझा विरासत का हिस्सा हैं।करोड़ों भारतीयों का जीवन जहां रामायण से प्रेरित होता है, वही दिव्यता थाईलैंड में रामाकियन की है।

नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत की अयोध्या नगरी, थाईलैंड में आ-युथ्या हो जाती है।जिन नारायण ने अयोध्या में अवतार लिया, उन के पावन-पवित्र वाहन-गरुड़ के प्रति थाईलैंड में अप्रतिम श्रद्धा है। हम भाषा के ही नहीं, भावना के स्तर पर भी एक दूसरे के बहुत नजदीक हैं। इतने नजदीक कि कभी-कभी हमें इसका आभास भी नहीं होता। जैसे आपने मुझे कहा स्वादी मोदीस्वास्दी का संबंध संस्कृत के शब्द स्वस्ति से है। इसका अर्थ है- सु प्लस अस्ति, यानि कल्याण। यानि, आपका कल्याण हो। आस्था हो, हमें हर तरफ अपने नजदीकी सम्बन्धों के गहरे निशान मिलते हैं। पिछले पाँच सालों में मैंने बहुत से देशों की यात्रा की है। हर जगह भारतीय समुदाय से मिलने की कोशिश करता हूँ। लेकिन जब भी ऐसी मुलाकात हुई है, हरेक में मैंने देखा कि भारतीय समुदाय में भारत और उनके मेजबान देश की सभ्यताओं का संगम होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 130 करोड़ भारतीय आज न्यू इंडिया के निर्माण में लगे हुए हैं। इस साल के आम चुनावों में इतिहास में सबसे ज़्यादा 60 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले लेकिन क्या आप ये भी जानते हैं कि भारत के इतिहास में पहली बार महिला मतदाताओं की संख्या, करीब-करीब पुरुषों के बराबर रही? इतना ही नहीं, इस बार पहले से कहीं ज़्यादा महिला एमपी लोकसभा में चुन कर आईं है। भारत में छह दशक बाद किसी सरकार को पाँच साल का टर्म पूरी करने के बाद पहले से भी बड़ा मैंडेट मिला है। इसकी वजह है, पिछले पाँच साल में भारत की उपलब्धियां। हाल में ही, गांधी जी की 150वीं जयंती पर, भारत ने खुद को Open Defecation फ्री घोषित किया है। इतना ही नहीं, आज भारत के गरीब से गरीब का किचन Smoke Free हो रहा है।

पीएम ने कहा, आज गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में स्मारक सिक्के जारी किए गए हैं। मुझे बताया गया कि यहां बैंकॉक में गुरु नानक देव जी का 'पाँच सौवां' प्रकाशोत्सव बहुत धूम-धाम से मनाया गया था। मुझे विश्वास है कि उनका 'पांचसौ पचासवां' प्रकाशोत्सव उससे भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। गुरु नानक देव जी सिर्फ भारत के, सिख पंथ के ही नहीं थे, बल्कि उनके विचार पूरी दुनिया, पूरी मानवता की धरोहर हैं।

पीएम ने कहा, बीते 4 साल में भारत ने ट्रेवल और टूरिज्म के ग्लोबल इंडेक्स में 18 रैंक का जंप लिया है।आने वाले समय में Tourism के ये संबंध और मजबूत होने वाले हैं।आसियान देशों के साथ अपने सम्बन्धों को बढ़ावा देना हमारी सरकार की विदेश नीति की प्राथमिकताओं में है। इसके लिए हमने Act East Policy को विशेष महत्व दिया है।

'एयर हो, समुंद्र हो या फिर रोड कनेक्टिविटी, भारत और थाईलैंड बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। आज हर हफ्ते करीब 300 फ्लाइट्स दोनों देशों के बीच चल रही हैं। बीते 5 सालों से हमने ये निरंतर प्रयास किया है कि दुनिया भर में बसे भारतीयों के लिए सरकार हर समय उपलब्ध रहे और भारत से उनके कनेक्ट को मजबूत किया जाए।

स्वासदी पीएम मोदी कार्यक्रम का आयोजन थाई-भारतीय समुदाय भारतीय दूतावास के समन्वय से हो रहा है। स्वासदी शब्द का प्रयोग थाई लोग बधाई और अलविदा कहने के लिए किया जाता है। 23 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी नाम से इवेंट हुआ था। इसे भी उसी तर्ज का इवेंट कहा जा रहा है।

पीएम मोदी तीन नवम्बर को 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वह चार नवंबर को 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और एक क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) समझौते पर बातचीत करने वाले देशों की तीसरी शिखर बैठक में भाग लेंगे। बैंकाक रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में कहा कि आरसीईपी शिखर बैठक में हम समूह की अब तक की बातचीत में हुई प्रगति पर गौर करेंगे।

हरियाणा: भूपिंदर सिंह हुड्डा होंगे नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गएहरियाणा: भूपिंदर सिंह हुड्डा होंगे नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए

Comments
English summary
Narendra Modi SawasdeePMModi community event Nimibutr Stadium Bangkok thailand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X