क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने रैली में गिनाई अपने 4 साल की 10 बड़ी उपलब्धियां

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कटक पहुंचे हैं। कटक बालीयात्रा मैदान में जनसभा में उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, इन चार वर्षों में देश के 125 करोड़ लोगों में ये भरोसा पैदा किया है कि हालत, स्थितियां बदल सकती है। हमारा हिंदुस्तान बदल सकता है। उनके भाषण की दस बड़ी बातें।

देश निराशा से आशा की ओर

देश निराशा से आशा की ओर

  • आज देश निराशा से आशा की ओर, काले धन से जन धन की ओर, कुशासन से सुशासन की ओर बढ़ रहा है। आज देश भर में बीजेपी के 1,500 से अधिक चुने हुए विधायक है। पिछले 4 वर्षों में भाजपा सही मायने में पंचायत से पार्लियामेंट तक की एक विशाल पार्टी बन चुकी है।
  • पीएम ने कहा कि, पूर्ण बहुमत वाली सरकार, अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर जिस तरह काम कर रही है, जिस तरह के फैसले ले रही है, साफ नीयत के साथ सही विकास कर रही है, उसने दुनिया में देश की साख को और ऊँचा किया है। न हम कड़े फैसले लेने से डरते हैं, न बड़े फैसले लेने। जब देश में कंफ्यूजन नहीं, कमिटमेंट वाली सरकार चलती है, तब ही Surgical Strike जैसे फैसले लेने की ताक़त रखते है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, जब व्यवस्था में कंफ्यूजन नहीं, कमिटमेंट वाली सरकार चलती है, पारदर्शिता पर जोर दिया जाता है, तब जनधन बैंक खाते, आधार और मोबाइल फोन की त्रिशक्ति से 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा गलत हाथों में जाने से बचाए जाते हैं। जब देश में कंफ्यूजन नहीं, कमिटमेंट वाली सरकार चलती है, तब ही दशकों से अटका हुआ बेनामी संपत्ति कानून लागू होता है, दुश्मन की संपत्ति जब्त करने वाला शत्रु संपत्ति कानून लागू होता है।
  • कमिटमेंट लेकर चल रही हमारी सरकार

    कमिटमेंट लेकर चल रही हमारी सरकार

    • पीएम ने कहा कि, सत्ता के लिए देश को भ्रमित करने वाले, देश से झूठ बोलने वाले, न कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं और न ही देश को टैक्स के जाल से मुक्ति दिलाने का काम किया है। कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस लड़ाई का कमिटमेंट लेकर हमारी सरकार चल रही है, उसने किस तरह कट्टर दुश्मनों को भी दोस्त बना दिया है, ये भी देश के सवा सौ करोड़ लोग देख रहे हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, पांच हज़ार करोड़ के घोटाले के आरोप में जमानत पे चल रहे लोग हो या अलग अलग आरोपों या घोटालों में घिरे हुए लोग आज एकजुट हो रहे है। ये देश को बचाने के लिए नहीं अपने अपने परिवारों को बचाने के लिए इकट्ठे हो रहे है। ये लोग अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए आज एकजुट हो रहे है। ये याद रखना जरूरी है कि जिस एक परिवार ने 48 साल देश पर राज किया, उसने देश की कितनी परवाह की ये पता चल रहा है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, आज देश के संपूर्ण गांवों तक बिजली पहुंच चुकी है। ये देश के लाखों श्रमिकों के 4 वर्षों के अथक परिश्रम का परिणाम है कि आज देश के उन 18 हजार से ज्यादा गांवों में भी बिजली पहुंच चुकी है जो अब भी 18वीं सदी के अंधेरे में जी रहे थे। 2014 तक देश की 39% जनसंख्या स्वच्छता के दायरे में थी, आज ये 80% से ज्यादा हो चुका है। आजादी से लेकर 2014 तक देश में लगभग 6 करोड़ शौचालय थे, लेकिन बीते चार साल में साढ़े 7 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं।
  • 20 करोड़ से ज्यादा बल्ब वितरित किए

    20 करोड़ से ज्यादा बल्ब वितरित किए

    • पीएम मोदी ने कहा कि, बुनियादी जरूरत की जितनी भी चीजें थीं, गरीब के काम आने वाली जितनी चीजें थीं, उसकी जिंदगी से जुड़ी थीं, वो 70 साल में सिर्फ 50 प्रतिशत के आंकड़े पर अटक कर रह गईं थीं। सारी सहूलियत समाज के ज्यादातर ऊपरी तबके को ही प्राप्त हो रही थी। आज जब चार वर्ष बाद मैं आपसे और पूरे देश से बात कर रहा हूं, तब मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार जनपथ से नहीं जनमत से चल रही है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, गैस कनेक्शन का जो दायरा 2014 के पहले सिर्फ 55% था, अब बढ़कर 80% से भी ज्यादा हो गया है। 1 मई 2016 को शुरु होने के बाद से अब तक उज्जवला योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। क्यों कांग्रेस को कभी ये नहीं दिखाई दिया कि गरीब को बैंक के दरवाजे से दुत्कार कर भगाया जा रहा है? क्यों कांग्रेस को कभी ये नहीं दिखाई दिया कि गरीब का भी जीवन है, उसे भी जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा की जरूरत है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, प्रक्रियाओं को जटिल करने वाले 1400 से ज्यादा पुराने कानून खत्म किए जा चुके हैं। ग्रुप सी और डी की नौकरी में इंटरव्यू लेने की बाध्यता खत्म की जा चुकी है। किसानों की बात करते हुए पीएम ने कहा कि, पहले किसानों पर यूरिया के लिए हफ्तों का इंतजार और लाठीचार्ज का दौर खत्म हो चुका है। अब देश में नक्सल प्रभावी जिलों की संख्या 126 से घटकर के 90 में आ गयी है। और 2015 में केंद्र सरकार द्वारा रणनीति बनाने के बाद ज्यादा से ज्यादा नक्सली सरेंडर कर मुख्यधारा में आ रहे है।
  • कांग्रेस को गरीब नहीं दिखा

    कांग्रेस को गरीब नहीं दिखा

    • क्यों कांग्रेस को कभी ये नहीं दिखाई दिया कि गरीब को बैंक के दरवाजे से दुत्कार कर भगाया जा रहा है? क्यों कांग्रेस को कभी ये नहीं दिखाई दिया कि गरीब का भी जीवन है, उसे भी जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा की जरूरत है।

    • उजाला योजना के तहत 20 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्ब वितरित किए जा चुके हैं, इससे 16 हजार करोड़ रुपये की बचत हो रही है। पीएम ने कहा कि हमारे लिए Development और Good Governance ही Good Politics है। हम लोगों के साथ जुड़कर और उनको व्यवस्था के साथ जोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। लोक लुभावन के बजाय लोकहित राजनीति हमने की है।

Comments
English summary
narendra modi public rally in cuttack 4 years of modi govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X