क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के 'एक देश, एक चुनाव' पर आया मायावती का बड़ा बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 'एक देश, एक चुनाव' पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई है। हालांकि इस सर्वदलीय बैठक को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती शामिल नहीं होंगी। बसपा सुप्रीमो ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि अगर ये सर्वदलीय बैठक ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर बुलाई गई होती तो वो इस बैठक में जरूर शामिल होतीं। यही नहीं मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बुलाई गई बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि ये राष्ट्रीय समस्याओं से ध्यान हटाने की कोशिश और छलावा मात्र है।

'एक देश, एक चुनाव' को मायावती ने बताया छलावा

'एक देश, एक चुनाव' को मायावती ने बताया छलावा

पीएम मोदी की ओर से बुलाई गई बैठक को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "किसी भी लोकतांत्रिक देश में चुनाव कभी कोई समस्या नहीं हो सकती है और न ही चुनाव को कभी धन के व्यय-अपव्यय से तौलना उचित है। देश में 'एक देश, एक चुनाव' की बात वास्तव में गरीबी, महंगाई, बेरोजबारी, बढ़ती हिंसा जैसी ज्वलन्त राष्ट्रीय समस्याओं से ध्यान बांटने का प्रयास व छलावा मात्र है।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- सपा सांसद ने 'वंदे मातरम्' का नारा लगाने से किया इनकार, जानिए क्या कहा</strong>इसे भी पढ़ें:- सपा सांसद ने 'वंदे मातरम्' का नारा लगाने से किया इनकार, जानिए क्या कहा

'ईवीएम पर बैठक बुलाई गई होती तो मैं जरूर शामिल होती'

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक और ट्वीट में लिखा, "बैलेट पेपर के बजाए ईवीएम के माध्यम से चुनाव की सरकारी जिद से देश के लोकतंत्र व संविधान को असली खतरे का सामना है। ईवीएम के प्रति जनता का विश्वास चिन्ताजनक स्तर तक घट गया है। ऐसे में इस घातक समस्या पर विचार करने हेतु अगर आज की बैठक बुलाई गई होती तो मैं अवश्य ही उसमें शामिल होती।"

पीएम मोदी की बैठक में मायावती, ममता और केजरीवाल नहीं होंगे शामिल

पीएम मोदी की बैठक में मायावती, ममता और केजरीवाल नहीं होंगे शामिल

बता दें कि 'एक देश-एक चुनाव' के मुद्दे पर चर्चा काफी समय से चल रही है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। हालांकि, बीएसपी अध्यक्ष मायावती, टीएमसी मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे, उनकी जगह राघव चड्ढा इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस भी पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में शामिल नहीं होने पर विचार कर रही है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- ओवैसी के शपथ के दौरान लगे 'जय श्री राम' के नारे, तो AIMIM सांसद ने कही ये बात</strong>इसे भी पढ़ें:- ओवैसी के शपथ के दौरान लगे 'जय श्री राम' के नारे, तो AIMIM सांसद ने कही ये बात

Comments
English summary
Narendra Modi one nation one election meet Mayawati reacts Would have attended if it was on EVMs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X