क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस को इस बात की तकलीफ है कि एक चायवाला प्रधानमंत्री बन गया: पीएम मोदी

Google Oneindia News

शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी की आज हिमाचल प्रदेश में तीन रैलियां हैं।पीएम ने कुल्लू में अपनी रैली में कांग्रेस पर मकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार कभी एक दीसरे से अलग नहीं हो सकते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक देश पर शासन किया, लेकिन उसने सिर्फ भ्रष्टाचार, झूठ, जातिवाद फैलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जमानत की पार्टी है। उसके सारे नेता जमानत पर है।

MODI IN KULLU

पीएम अभी ऊना के इंदिरा मैदान में पहली जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि ऊना गुरूओं की धरती है और यहां के लोगों में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ गुस्‍सा है। कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई है। चुनाव में मजा नहीं आ रहा। हिमाचल का चुनाव हिमाचल की जनता जनार्धन लड़ रही है।

 Narendra Modi in Himachal Pradesh: Congress has run away from the battlefield, says PM in Una

ऊना के बाद पीएम मोदी ने पालमपुर पहुंचें, जहां उन्होंने एक बार फिर से कांग्रेस पर हमला बोला। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर से राहुल गांधी को निशाने पर लिया। पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की पहचान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बात की तकलीफ है कि आखिर एक चायवाला प्रधानमंत्री कैसे बन गया। उन्हें तकलीफ है कि एक गरीब का बेटा पीएम कैसे बन गया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को लगता था कि ये उनका रिजर्वेशन है, जहां कोई आ ही नहीं सकता।

LIVE: हिमाचल में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई है, चुनाव में मजा नहीं आ रहा
  • बेईमानी से देश को बचाने के लिए जो कुछ भी कर सकूंगा करुंगा।
  • जब सब लुट गया तो मोदी पर हमला बोलने पर आ पड़े हैं विपक्षी।
  • कुछ लोग अभी भी नोटबंदी को भूल नहीं पा रहे।
  • नोटबंदी अगर हम न करते तो पैसे कहां से आते हैं कहां जाते हैं तो कश्मीर के आतंकियों के पास पैसे कहां से आते हैं ये हमें पता नहीं चलता।
  • GST से सुधार का रास्‍ता खुला है।
  • देश ने GST का दिल से स्‍वागत किया।
  • GST में जरूरी बदलाव किए जाएंगे।
  • कालेधन वालों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी।
  • GST से मध्‍यम वर्ग को फायदा।
  • हमने कई अलगाववादियों को जेल भेजा।
  • राजीव गांधी को मिस्‍टर क्‍लीन कहती थी कांग्रेस।
  • जब बोफोर्स घोटाले में फंसे तब जाकर मिस्‍टर क्‍लीन कहना बंद किया।
  • यह सरकार सबको साथ लेकर देश की भलाई के लिए प्रयास कर रही है।
  • देश की बीमारियों के जनक आज हमसे जवाब मांग रहे हैं।
  • पीएम मोदी ने हिमाचल के पर्यटन को बढ़ावा देने की बात की।
  • हमारे देश का भविष्य एक ही बात पर निर्भर करता है कि हम विकस को प्राथमिकता कैसे दें।
  • मोदी ने कहा क‌ि दूध का दूध और पानी का पानी करने की ताकत एक सामान्य मतदाता के हाथ में है।
  • अब चुनाव आखरी दौर में है। बहुत चुनाव देखे और लड़े भी हैं।
  • इतने सालों के राजनीतिक सफर में हवा का रूख जानने-पहचाने की जरूरत नहीं, हिमाचल में भाजपा की आंधी चल रही है।
  • देश की आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस ने ही देश में सर्वा‌धिक राज किया।
  • साल 2014 में देश की जनता ने एक ऐसे प्रधानमंत्री को सता में बिठाया, जिसने भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रण लिया।
  • अब कोई पंजा हिंदुस्तान की तिजोरी पर नहीं पड़ सकता।
  • पिछले 20 सालों में एक भी चुनाव ऐसा नहीं गया जहां हिमाचल के चुनाव से मेरा सीधा संबंध नहीं रहा।
  • पिछले 20 सालों में मैंने ऐसा चुनाव नहीं देखा जो मैं आज देख रहा हूं।
  • अब कोई पंजा गरीब के हक को नहीं छीन सकता।
  • हमने बहुत सारे चुनाव देखे हैं, लड़े हैं और चुनाव करवाए भी हैं।
  • देश की जनता कांग्रेस को समझ चुकी है।
Comments
English summary
Narendra Modi in Himachal Pradesh: Congress has run away from the battlefield, says PM in Una.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X