क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेटी की शादी का न्योता देने वाले रिक्शा चालक को नहीं भूले PM मोदी, काशी पहुंचने पर मिलने के लिए बुलाया

Google Oneindia News

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपनी एक दिवसीय यात्रा के लिए संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने काशी की जनता को 1200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। वाराणसी यात्रा पर पीएम मोदी ने रिक्शा चालक मंगल केवट से भी मुलाकात की। बता दें कि मंगल केवट में पीएम मोदी को अपनी बेटी की शादी में शामिल होने का न्योता दिया था जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हे पत्र लिखकर अपनी शुभकामनाएं दी थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले रिक्शा चालक केवट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले रिक्शा चालक केवट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद रिक्शा चालक मंगल केवट फूले नहीं समा रहे हैं। पीएम मोदी ने भी 'स्वच्छ भारत अभियान' में मंगल केवट के योगदान की सराहना की है। बेटी के लिए पीएम का शुभकामना पत्र पाकर मंगल काफी खुश हैं, उन्होंने कहा कि शादी का पहला पत्र मैंने पीएम मोदी को भेजा था, मैं खुद शादी का कार्ड लेकर दिल्ली गया था। पीएमो को पत्र सौंपने के बाद 8 फरवरी को हमें नरेंद्र मोदी का खत मिला जिसे पाकर हम काफी उत्साहित हो गए थे।

मंगल केवट ने पीएम सो मिलने की जताई थी इच्छा

बता दें कि मंगल केवट और उनकी पत्नी को जब पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का पता चला तो उन्होंने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की। मंगल केवट की इस इच्छा को पीएम मोदी ने स्वीकार किया और रविवार को उनसे मुलाकात की। मंगल केवट ने पीएम मोदी को बताया कि वह उनके स्वच्छ भारत अभियान से काफी प्रेरित हैं और अपने गांव की सफाई का जिम्मा खुद उठाया है। पीएम मोदी ने उनके इस फैसले और गंगा नदी की सफाई के लिए मंगल के योगदान को लेकर उनकी तारीफ की।

काशी एक, लेकिन रूप अनेक: पीएम मोदी

16 फरवरी को काशी पहुंचे पीएम मोदी ने 'काशी एक रूप अनेक' नाम के एक कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 'हमारे पास संसाधनों की और कौशल की कभी कमी नहीं रही है, बस एक व्यापक सोच के साथ काम करने की जरूरत है। जरूरत बस इस कहानी को दुनिया तक पहुंचाने की है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि देश में पहली बार एक नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी बनाई जा रही है। वाराणसी में रविवार के अपने तीनों मुख्य कार्यक्रमों की विविधता के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि इसी से पता चलता है कि काशी एक है पर इसके रूप अनेक हैं।

यह भी पढ़ें: शिवसेना का पीएम मोदी से सवाल- आखिर आप पर CAA और आर्टिकल 370 के निर्णय को रद्द करने का दवाब कौन बना रहा?

Comments
English summary
Narendra Modi met Mangal Kewat the rickshaw driver who invented the daughter wedding in Varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X