क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने शुरू की सौभाग्य योजना, जानिए 10 बड़ी बातें

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के मौके पर सौभाग्य बिजली योजना लॉन्च की। 16,320 करोड़ की इस योजना का मकसद हर घर बिजली पहुंचाना है। इस योजना के तहत 500 रुपये लेकर बिजली दी जाएगी। इसके साथ ही 200-300 वीपी सोलर पावर पैक दिए जाने की योजना है। यदि बिजली की सप्लाई नहीं पहुंची तो उसके विकल्प के तौर पर सोलर पैक दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने शुरू किया सौभाग्य योजना, जानिए 10 बड़ी बातें

जिसमें 5 एलईडी बल्ब, बैटरी, एक पंखा होगा। इसके खराब होने की स्थिति में पांच साल तक मरम्मत का खर्च सरकार उठाएगी। इस योजना के तहत 31 मार्च 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने की योजना लॉन्च की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में दीनदयाल ऊर्जा भवन का उद्घाटन किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 4 करोड़ घरों में अब भी मोमबत्तियां जल रही हैं। जब मैं छोटा था तो मैंने ऐसे ही पढ़ाई की। तो आईए आपको बताते हैं सौभाग्‍य योजना में पीएम मोदी के 10 बड़े ऐलान के बारे में।

Read Also- BJP National Executive: नरेंद्र मोदी, पाक पीएम से मिलने पाकिस्तान क्यों गए? गडकरी ने खोला राजRead Also- BJP National Executive: नरेंद्र मोदी, पाक पीएम से मिलने पाकिस्तान क्यों गए? गडकरी ने खोला राज

  1. सौभाग्य योजना का बजट 16,320 करोड़ होगा, जिससे करीब 2 से ढाई करोड़ लोगों को फायदा होगा।
  2. साल के अंत तक 20 हजार मेगावॉट बिजली वायु ऊर्जा से और 20 हजार मेगावॉट बिजली सौर ऊर्जा से बनाने का टारगेट है।
  3. हर घर तक 24 घंटे बिजली पहुचाने के लक्ष्य को 31 मार्च 2019 तक पूरा किया जाएगा।
  4. इस योजना के तहत ट्रांसफार्मर, मीटर और तार जैसे उपकरण पर सब्सिडी दी जाएगी। गरीबों को मुफ्त में में बिजली मिलेगी।
  5. ग्रामीण घरों तक बिजली पहुंचाने पर 14025 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शहरी इलाक़ों के घर तक बिजली पहुचाने पर 2295 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  6. इस योजना पर 60 फीसदी केंद्र सरकार रकम देगी, 10 फीसदी राज्य सरकार को खर्च करना होगा, 30 फीसदी रकम बैंक से कर्ज लिया जाएगा।
  7. जहां बिजली नहीं पहुचाया जा सकेगा उन्हें 200 से 300 वीपी सोलर पावर पैक दिया जाएगा, जिसमें 5 एलईडी बल्ब, एक डीसी फैन, एक दस पावर प्लग, दिया जाएगा।
  8. बिजली के मुफ्त कनेक्शन के लिए जरूरतमंद लोगों की पहचान 2011 की जनगणना के आधार पर की जाएगी। जिनका नाम सूची में नहीं है उन्हें 500 रुपये लेकर फायदा दिया जाएगा, जिसकी वसूली बिजली बिल में जोड़कर 10 किश्तों में ली जाएगी।
  9. इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि वो इससे किरोसिन का विकल्प मिलेगा। साथ ही इससे शैक्षणिक सेवा बेहतर होगी। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
  10. हर घर बिजली पहुंचान के लिए सरकार मोबाइल एप्प का सहारा लेगी। इसके जरिये जानकारी जुटाई जाएगी. इससे लोगों की खासतौर पर महिलाओं की जिंदगी बेहतर होगी।
Comments
English summary
Narendra Modi launches Saubhagya scheme, Here are 10 big features.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X