क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Independence Day Speech: अपने मोबाइल पर कैसे देखें लाल किले से पीएम मोदी का लाइव भाषण

अगर आप किसी वजह से दिल्ली नहीं जा सकते या कहीं दूर हैं तो आप अपने मोबाइल पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण लाइव सुन सकते हैं।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न मनाएगा। राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश की जनता को अपना संदेश देंगे, जिसने सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग दिल्ली पहुंचेंगे। स्वतंत्रता दिवस के समारोह को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लेकिन... अगर आप किसी वजह से दिल्ली नहीं जा सकते या कहीं दूर हैं तो आप अपने मोबाइल पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण लाइव सुन सकते हैं। इसके लिए पब्लिक ब्रॉडकास्टर, प्रसार भारती ने गूगल और वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब के साथ करार किया है।

गूगल में टाइप करना होगा Independence Day

गूगल में टाइप करना होगा Independence Day

डिजिटल पीढ़ी तक पहुंचने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर गूगल प्रधानमंत्री नरेंद्र का भाषण लाइव दिखाएगा। 15 अगस्त को आपको अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप पर गूगल में जाकर केवल Independence Day टाइप करना होगा और आपकी स्क्रीन पर पीएम मोदी का पूरा भाषण लाल किले से लाइव प्रसारित होगा। आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी के लाइव भाषण के लिए दूरदर्शन के यूट्यूब पेज पर जाना पड़ता था, लेकिन इस बार गूगल पर एक सिंपल सर्च आपको खुद दूरदर्शन के लाइव यूट्यूब विंडो पर ले जाएगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बनी पतंगबाजी, पीएम मोदी से दूर रखने के लिए स्पेशल फोर्स तैनातये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बनी पतंगबाजी, पीएम मोदी से दूर रखने के लिए स्पेशल फोर्स तैनात

नमो एप पर मांगे भाषण के लिए विचार

नमो एप पर मांगे भाषण के लिए विचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल की तरह इस बार भी लोगों से अपने भाषण के लिए नरेंद्र मोदी ऐप पर विचार भेजने के लिए कहा है। वहीं, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी देश की जनता के नाम अपना संदेश देंगे। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से बयान जारी कर जानकारी देते हुए बताया गया है कि मंगलवार को शाम 7 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश का संदेश ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के हिंदी व अंग्रेजी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।

अमेरिका में अपनाई गई थी यही प्रक्रिया

अमेरिका में अपनाई गई थी यही प्रक्रिया

गौरतलब है कि गूगल और यूट्यूब के जरिए मोबाइल स्क्रीन पर लाइव प्रसारण की यह प्रक्रिया अमेरिका में वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले भाषण के दौरान भी अपनाई गई थी। मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते चलन के बीच गूगल के जरिए डिजिटल पीढ़ी तक अपनी बात पहुंचाने का यह एक बेहद सशक्त माध्यम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 15 अगस्‍त से पहले भारतीय सेना ने की पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पाक के दो सैनिक तंगधार में ढेरये भी पढ़ें- 15 अगस्‍त से पहले भारतीय सेना ने की पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पाक के दो सैनिक तंगधार में ढेर

Comments
English summary
Narendra Modi Independence Day speech to be Live Streamed on Google.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X