क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi in Meerut) की पहली चुनावी रैली के 5 दमदार डायलॉग

Google Oneindia News

मेरठ। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है। मेरठ में अपनी पहली चुनावी रैली में ही उन्होंने न केवल विपक्षी पार्टियों पर हमला किया बल्कि देश की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, "एक तरफ दमदार चौकीदार है तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है। सर्जिकल स्ट्राइक का साहस भी चौकीदार की सरकार ने ही दिखाया है। वन रैंक वन पेंशन का वादा भी हमारी सरकार ने पूरा किया।" अपनी पहली ही रैली में पीएम मोदी ने जनता के सामने एक-एक मुद्दे को उठाया, फिर चाहे वो बैंक अकाउंट खुलाने का जिक्र हो या फिर पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक का। पीएम मोदी ने कहा, "मैं अपना हिसाब तो दूंगा ही और साथ ही साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे। तभी तो होगा हिसाब बराबर। चौकीदार हूं भाई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता। हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा।" इस दौरान पीएम मोदी कई तगड़ी टिप्पणियां भी कीं, एक नजर...

1. पाकिस्तान का हीरो चाहिए या हिंदुस्तान का

1. पाकिस्तान का हीरो चाहिए या हिंदुस्तान का

गुरुवार को चुनावी अभियान का आगाज करने मेरठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंचे जनसैलाब को देखकर कहा कि जिन्हें 2019 का जनादेश देखना हो वो इस जनसैलाब को देख सकता है। भारत मन बना चुका है। भारत के 130 करोड़ लोग मन बना चुके हैं। देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। इस दौरान विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन को उन्होंने 'महामिलावटी' लोग कह कर संबोधित किया। उन्होंने कहा, "महामिलावटी लोग सोच रहे हैं कि मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को क्यों मारा। देश को हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान का।" पीएम मोदी ने जैसे ही ये सवाल किया रैली में मौजूद जनता ने मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, "जिस तरह से पाकिस्तान पर भारत की सरकार ने कार्रवाई की उससे कई लोग बेहद परेशान हैं।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- कन्हैया कुमार ने चुनाव के लिए मांगा चंदा, कुछ ही घंटे में लाखों रुपये हुए इकट्ठा </strong>इसे भी पढ़ें:- कन्हैया कुमार ने चुनाव के लिए मांगा चंदा, कुछ ही घंटे में लाखों रुपये हुए इकट्ठा

2. सबूत चाहिए या सपूत चाहिए

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सबूत मांगने वाले दलों पर सीधा हमला करते हुए मेरठ की रैली में पीएम मोदी ने जनता से पूछा, "सर्जिकल स्‍ट्राइक पर हमें सबूत चाहिए या सपूत चाहिए? मेरे देश के सपूत ही मेरे देश का सबसे बड़ा सबूत है। जो सबूत मांगते हैं वो सपूत को ललकारते हैं। हमने जमीन से आसमान तक सर्जिकल स्ट्राइक किया।" उन्होंने कहा, " कुछ बुद्धिमान लोग ऐसे हैं, जब कल मैंने A-SAT की बात करता था वो कन्फ्यूज हो गए, समझे मैं थिएटर के सेट की बात कर रहा हूं। अब ऐसे बुद्धिमान लोगों पर रोएं ये हंसे, जिनको थिएटर का सेट और अंतरिक्ष का में एंटी-सैटेलाइट मिशन, A-SAT का समझ तक नहीं।

3. ना कोई डिगा पाएगा, ना डरा पाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं क्यों डरूं, मेरे पास खोने को क्या है, जो कुछ दिया है देश का दिया हुआ है, आपका दिया हुआ। ना कोई डिगा पाएगा, ना डरा पाएगा। देश के लिए सबकुछ दांव पर लगा सकता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं किसी तरह का बोझ नहीं रखता, क्योंकि मेरे पास अपना कुछ नहीं, जो कुछ है वो देश का दिया है। चिंता तो उसको होती है जो खोने से डरता है, जिन्हें वंश और विरासत का सोचना है।"

4. भारत के ताकतवर होने से कुछ लोगों के पेट में दर्द

मेरठ रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के ताकतवर होने से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। जमीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है। आज जब देश अपनी सामर्थ्य बढ़ा रहा रहा है, अपनी ताकत बढ़ा रहा और अंतरिक्ष में चौकीदारी कर रहा है तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। ये लोग भारत को हमेशा कमजोर बनाकर रखना चाहते हैं। मैं इनसे जानना चाहता हूं कि किसके इशारे पर, किसको फायदा पहुंचाने के लिए आप लोग ऐसा ढुलमुल रवैया अपनाते रहे।

5. दो लड़कों से बुआ-बबुआ तक, यूपी को लूटो बारी-बारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुए सपा-बसपा गठबंधन पर तो निशाना साधा ही, साथ ही यूपी चुनाव के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच हुए कांग्रेस और सपा गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, दो लड़कों से लेकर बुआ-बबुआ तक सभी की नीति यही रही, यूपी को लूटो बारी-बारी। उन्होंने कहा, "2014 में और 2017 में यहां के लोग इन्हें दिखा चुके हैं कि उत्तर प्रदेश को जातियों में बांटने की कोशिश अब सफल नहीं होगी। सब जान गए हैं कि जब देश बचेगा, तभी तो समाज भी बचेगा। इस बार भी यूपी की जनता का फैसला 2014 और 2017 से भी ज्यादा शानदार आने वाला है।" मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "जो खाते नहीं खुलवा सकता, वह खाते में पैसा क्या डालेगा?"

<strong>इसे भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले लालू की पार्टी को बड़ा झटका, RJD की प्रदेश अध्यक्ष BJP में शामिल</strong>इसे भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले लालू की पार्टी को बड़ा झटका, RJD की प्रदेश अध्यक्ष BJP में शामिल

Comments
English summary
Narendra Modi in Meerut : 5 Dialogue of the First Rally Lok Sabha Elections 2019.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X