क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नरेंद्र मोदी को पीएम पद का घमंड, मेरे किसी भी खत का नहीं दिया जवाब: अन्ना हजारे

By Rizwan
Google Oneindia News

Recommended Video

Anna Hazare ने लगाया PM Modi पर 'घमंडी' होने का आरोप | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को अपने पद का घमंड है और इसके चलते वो अपने में ही डूबे रहते हैं। 2011 में दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन कर देशभर में चर्चा में आए महाराष्ट्र के अन्ना हजारे ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पिछले तीन साल में वो उन्हें 30 से ज्यादा खत लिख चुके हैं लेकिन उन्हें पद का इतना अहंकार है कि आज तक एक का भी जवाब देना उन्होंने जरूरी नहीं समझा है।

 जनसभा में बताया पीएम को 'अहंकारी'

जनसभा में बताया पीएम को 'अहंकारी'

अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के सांगली की अटपादी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। हजारे ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऐसा अहंकार है कि मैं पिछले तीन सालों में 30 से ज्यादा पत्र उनको लिख चुका हूं, लेकिन उन्होंने एक का भी जवाब नहीं दिया है। हजारे ने कहा कि मोदी का ये प्रधानमंत्री पद का अहंकार ही है, जो वो मेरे पत्रों का जवाब नहीं देते हैं।

मार्च में दिल्ली में आंदोलन

मार्च में दिल्ली में आंदोलन

अन्ना हजारे ने मार्च में दिल्ली में आंदोलन का ऐलान किया है। इस पर उन्होंने कहा कि 23 मार्च से दिल्ली में बड़ा आंदोलन होगा और यह सरकार को चेतावनी होगी कि वो किसानों की बात सुने। अन्ना ने कहा कि उनका मकसद आंदोलनों के जरिए वोट बटोरने का नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जन लोकपाल को लेकर एक बड़ी रैली हुई थी, उससे भी बड़ी रैली किसानों के मुद्दे पर होगी। अन्ना ने कहा कि आंदोलन में लोकपाल और लोकआयुक्त के अलावा किसानों का मुद्दा है। सरकार किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है। लगातार देश भर में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इस आंदोलन में लोगों को जोड़ने के लिए अन्ना हजारे अब तक 17 राज्यों का दौरा कर चुके हैं।

आंदोलन में भाग लेने वाले नहीं कर सकेंगे राजनीति

आंदोलन में भाग लेने वाले नहीं कर सकेंगे राजनीति

इस बार अन्ना के आंदोलन में भाग लेने वालों से भविष्य में राजनीति में ना आने का हलफनामा लिया जा रहा है। दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कई बार खुलकर आलोचना कर चुके अन्ना हजारे चाहते हैं कि उनके आंदोलन से फिर कोई अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास, किरण बेदी पैदा न हो इसके लिए वह आंदोलन में भाग ले रहे लोगों से राजनीति में न जाने का हलफनामा ले रहे हैं। अन्ना हजारे ने हलफनामा देने वालों को राजनीति में आने पर उनके खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है।

अन्ना हजारे बोले अब मेरे आंदोलन से नहीं पैदा होगा दूसरा केजरीवालअन्ना हजारे बोले अब मेरे आंदोलन से नहीं पैदा होगा दूसरा केजरीवाल

Comments
English summary
narendra modi has ego of prime ministership never replied to my letters says Anna Hazare
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X