क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थ‍िंपू: मोदी की भूटान यात्रा पर स्कूल बंद, परीक्षाएं रद्द

Google Oneindia News

narendra-modi
थिंपू। 'अत‍िथ‍ि देवो भव' की परंपरा पर चलकर भूटान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अत‍ि विश‍िष्ट स्वागत से तो नवाज ही रहा है साथ ही सादगी का भी भरपूर ख्याल रखा जा रहा है। मेजबान भूटान सरकार के साथ ही जहां मोदी को ठहराया गया है वहां शाकाहारी व्यंजनों के बीच कुछ गुजराती व्यंजनों का तड़का भी रखा गया। मोदी को ताज ताशी में ठहराया गया। रविवार को रास्ते में स्कूली बच्चों के रंगारंग स्वागत के बाद होटल पहुंचने पर मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ।

मोदी का भूटानी कदम सूत्रों के अनुसार चूंकि मोदी भारत के गुजरात राज्य से आते हैं और शुद्ध रूप से शाकाहारी हैं इसलिए होटल ने इस बात का ध्यान रखा है कि मीनू में अधिक से अधिक शाकाहारी व्यंजनों को ही शामिल किया जाए। इन व्यंजनों की सूची में कुछ गुजराती व्यंजन भी जगह पाए हुए थे। सरकारी भोज में भी मेहमान की रुचि का ध्यान रखा गया।

मोदी के स्वागत में ताज ताशी के बाहर एक विशाल बैनर लगाया गया। होटल जाने वाले मार्ग पर भी ऐसा ही बैनर है जिस पर लिखा है, "हमारे करीबी मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है।" सड़क के किनारे एक दूसरे बैनर पर लिखा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य और बेहतरी के लिए प्रार्थना करते हैं।"ताज ताशी भूटान के दजोंग वास्तुकला और आधुनिक रूपरेखा का संगम है।

होटल की आंतरिक सज्जा में शास्त्रीय हाथ से उकेरे गए बौद्ध भित्तिचित्रों को जगह दी गई। इसमें 66 अतिथि कक्ष हैं। सुबह में ही ताज ताशी के आसपास सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करने से रोक दिया गया। फुंत्शोलिंग से आने वाले वाहनों को चुनजोम जांच बिंदु से आगे नहीं जाने दिया गया और मोदी के वापस भारत रवाना होने तक थिंपू और पारो से आने वाली गाड़ियों पर रोक रही। स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में सोमवार को छुट्टी घोषित की गई। कुछ स्कूलों में चल रही परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

Comments
English summary
Narendra Modi gets warm welcome in Bhutan schools closed exam cancelled
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X