क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ठाकरे के मंत्री बोले- महाराष्ट्र सरकार गिराने के मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं मोदी और फडणवीस

ठाकरे के मंत्री बोले- महाराष्ट्र में सरकार गिराने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं मोदी और फडणवीस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि भाजपा को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उद्धव सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए ना कि सरकार को गिराने की कोशिश करनी चाहिए। राउत ने कहा कि नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार लाना चाहते हैं लेकिन ये मुंगेरी लाल से हसीन सपनों से ज्यादा कुछ भी नहीं है। उन्हें ये सपने देखना बंद कर देना चाहिए।

Recommended Video

Maharashtra: Coalition Leaders की बैठक, Uddhav Thackeray ने Rahul Gandhi से की बात | वनइंडिया हिंदी
ठाकरे के मंत्री बोले- महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं मोदी और फडणवीस

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा नेता राज्यपाल से सरकार गिराने को लेकर मिल रहे हैं। उन्हें समझना चाहिए कि इस मुश्किल समय में सबको साथ होना चाहिए। कोरोना के खिलाफ युद्ध में सबको साथ आना चाहिए लेकिन बीजेपी को शर्म नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि जब सोलापुर में बाढ़ आई थी तो भारी तबाही हुई थी। तो हम विपक्ष में थे लेकिन जाकर काम किया। राउत ने कहा कि आज देवेंद्र फडणवीस को नरेंद्र मोदी की चमचागिरी छोड़कर राज्य के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात में नमस्ते ट्रंप के जरिए मोदी ही कोरोना लेकर आए हैं।

नितिन राउत ने कहा, महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार इस मुश्किल समय से विजयी होकर बाहर निकलेगी। मैं सबको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार को कोई खतरा नहीं है। सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है। राउत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हवाई जहाज से विदेश से लोग कोरोना को लेकर आए और मुंबई में फैलाया। तब केंद्र को ये समझ में नहीं आया कि हवाई जहाज की यात्रा को तुरंत रोके। मोदी सरकार ने संसद के सत्र को भी जारी रखा। 31 जनवरी को पहला मरीज सामने आया था। भारत सरकार ने कोरोना को शुरुआत में अनदेखा किया। इसलिए अब ये स्थिति बन गई है।

बता दें कि महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से सियासी सरगर्मी देखने को मिल रही है। भाजपा के नेता हाल ही में राज्यपाल से मिले हैं। जिसके बाद राज्य की कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना सरकार के नेता कह रहे हैं कि भाजपा सरकार गिराना चाहती है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी भाजपा उद्धव सरकार पर हमलावर है। इस पर सरकार भाजपा पर हल्की राजनीति करने के आरोप लगा रही है।

महाराष्ट्र के सियासी संकट पर कांग्रेस नेता बोले, हम मिलकर कोरोना से लड़ रहे हैंमहाराष्ट्र के सियासी संकट पर कांग्रेस नेता बोले, हम मिलकर कोरोना से लड़ रहे हैं

Comments
English summary
narendra Modi Fadnavis should stop toppling Maharashtra govt Minister Nitin Raut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X