क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद बोले मोदी- अल्पसंख्यकों के साथ छल हुआ, हमे उनका भरोसा जीतना है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में बंपर जीत हासिल करने के बाद आज संसद के सेंट्रल हाल में एनडीए में शामिल दलों के नेताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल, जेडीयू, शिवसेना और अन्य दलों ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना है। सेंट्रल हाल में आयोजित बैठक में एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने बारी-बारी से अपनी बात रखी और नरेंद्र मोदी को अपने नेता चुना है। सेंट्रल हॉल से एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश के अल्पसंख्यकों के साथ अब तक छल हुआ है, जिसे आगे नहीं होने दिया जाएगा। 2019 में आपसे अपेक्षा करने आया हूं कि हमें इस छल को भी छेदना है। हमें विश्वास जीतना है। ।

'मैं भी आपमें से एक हूं। आपके बराबर हूं'

'मैं भी आपमें से एक हूं। आपके बराबर हूं'

बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव कितना बड़ा और व्यापक होता है इसकी व्यवस्थाएं कितनी होती हैं, ये विश्व के लिए बहुत बड़ा अजूबा है। इस काम को चुनाव आयोग ने, राज्यों के चुनाव आयोग ने, सरकारी मुलाजिम, सुरक्षा बल इन सब की एक कठोर परिश्रम का एक कालखंड होता है। भारत के लोकतंत्र को हमें समझना होगा। भारत का मतदाता, भारत के नागरिक के नीर, क्षीर, विवेक को किसी मापदंड से मापा नहीं जा सकता है। हम कह सकते हैं सत्ता का रुतबा भारत के मतदाता को कभी प्रभावित नहीं करता है। सत्ताभाव भारत का मतदाता कभी स्वीकार नहीं करता है। आज एनडीए के सभी वरिष्ट साथियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है। आप सबने मुझे नेता के रूप में चुना है। मैं इसे व्यवस्था का हिस्सा मानता हूं। मैं भी आपमें से एक हूं। आपके बराबर हूं। हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि मैं ह्रदय से आप सबका आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा ने संसदीय दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से मुझे चुना और एनडीए के सभी दलों ने इसका समर्थन किया और इसके लिए मैं आभारी हूं। अपना संबोधन शुरू करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने हॉल में रखे संविधान के नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि सेंट्रल हॉल की आज ये घटना असामान्य घटना है. हम आज नए भारत के हमारे संकल्प को एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए एक नई यात्रा को यहां से आगे बढ़ाने वाले हैं। देश की राजनीति ने जो बदलाव आया है, आप सभी ने इसका नेतृत्व किया है। आप सभी अभिनंदन के आभारी हैं। लेकिन जो सदस्य पहली बार चुनकर आए हैं वे विशेष अभिनंदन के आभारी हैं। भारत में तो चुनाव अपने आप में उत्सव था, मतदान भी अनेक रंगों से भरा था। लेकिन विजयोत्सव उससे भी अधिक शानदार था। देश के साथ विश्वभर के भारत प्रेमियों ने इस विजयोत्सव में हिस्सा लिया है। ये हमारे लिए गर्व की बात है।

एनडीए के दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को चुना संसदीय दल का नेता

एनडीए के दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को चुना संसदीय दल का नेता

बता दें कि इस बैठक में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे। बैठक में सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी संसदीय दल के नेता के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्‍ताव रखा जिसका राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत बीजेपी के सांसदों ने हाथ उठाकर समर्थन दिया। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अलावा रामविलास पासवान और अन्य सहयोगी दलों के नेता उपस्थित रहे।

ये प्रचंड जनादेश जो हमें मिला है वो ऐतिहासिक जनादेश है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं यह घोषणा करता हूं कि सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना है। अलग-अलग दलों के समर्थन के साथ नरेंद्र मोदी नेता चुने गए हैं। अमित शाह ने कहा कि ये प्रचंड जनादेश जो हमें मिला है वो ऐतिहासिक जनादेश है। भाजपा के 303 सांसद चुनकर आना और एनडीए के 353 सांसद चुनकर आना जनता का अपार समर्थन है। चुनाव अभियान के समय कई सवाल उठाए जाते थे, लेकिन हमारे सभी साथियों को विश्वास था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ेंगे और एनडीए को मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा।

जब राहुल बोले- गांधी परिवार से हटकर किसी बाहरी को बनाएं अध्यक्ष, प्रियंका का नाम भी मत लेनाजब राहुल बोले- गांधी परिवार से हटकर किसी बाहरी को बनाएं अध्यक्ष, प्रियंका का नाम भी मत लेना

यह भी पढ़ें- जीत के बाद सोनिया ने सपा, बसपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखी चिट्ठी, पढ़िए

Comments
English summary
Narendra Modi elected as the leader of the NDA in parliamentary meeting in central hall
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X