क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी ने आज तोड़ दिया अटल बिहारी वाजपेयी का रिकॉर्ड, बने सबसे लंबे वक्त तक PM रहने वाले गैर-कांग्रेसी नेता

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और उपलब्‍धि अपने नाम कर ली है। जी हां आज पीएम मोदी भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले जिन तीन प्रधानमंत्रियों का नाम इस लिस्ट में शामिल है वे सभी कांग्रेस के थे। पीएम मोदी ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अटल बिहारी वाजेपयी के नाम था। वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने सभी कार्यकालों में 2268 दिनों तक देश की सेवा की। पीएम मोदी ने गुरुवार को वाजपेयी के इस कार्यकाल को भी पार कर लिया।

26 मई 2014 को पहली बार पीएम बने मोदी

26 मई 2014 को पहली बार पीएम बने मोदी

प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का पहला कार्यकाल 26 मई 2014 को शुरू हुआ। 26 मई को उन्होंने देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। नरेंद्र मोदी का पीएम के रूप में पहला कार्यकाल 2019 में समाप्त हुआ। इस साल हुए आम चुनाव में भाजपा एक बार फिर सत्ता में आई। नरेंद्र मोदी 30 मई 2019 को दोबारा देश के प्रधानमंत्री बने। अब तक के उनके कार्यकालों को जोड़ देने पर वह सबसे लंबे समय तक देश की सेवा करने वाले चौथे पीएम बन गए हैं।

सबसे लंबे समय तक शासन का रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम

सबसे लंबे समय तक शासन का रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम

आजादी के बाद यानी साल 1947 से लेकर 2019 तक देश के 15 प्रधानमंत्री बने। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम देश के सबसे लंबे समय तक राज करने का रिकॉर्ड है। वह निधन से पहले यानी 6,130 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री बने रहे। जवाहर लाल नेहरू ने आजादी के बाद 5 अगस्त 1947 को देश का प्रधानमंत्री पद संभाला था। उसके बाद वह 27 मई 1964 तक यानि 16 साल 286 दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहे।

दूसरे नंबर पर इंदिरा गांधी का नाम

दूसरे नंबर पर इंदिरा गांधी का नाम

इसके बाद सबसे अधिक समय तक देश प्रधानमंत्री पद पर बने रहने का रिकॉर्ड है जवाहर लाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी के नाम। देश की पहली महिला के तौर पर इंदिरा के नाम 5,829 दिनों तक प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड है। वह 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक यानि 11 साल 59 दिन तक लगातार पीएम बनी रहीं। उसके बाद दूसरी बार 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक पीएम का पद संभाला। यानी, वह हत्या से पहले तक 4 साल 291 दिनों तक फिर पीएम पद पर बनी रहीं।

Recommended Video

Faceless Tax Assessment Scheme : Taxpayer Charter क्या है, PM Modi ने किया जिक्र | वनइंडिया हिंदी
तीसरे पर मनमोहन सिंह और पांचवें पर अटल बिहारी

तीसरे पर मनमोहन सिंह और पांचवें पर अटल बिहारी

डॉक्टर मनमोहन सिंह ने यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान साल 2004 से 2014 तक यानि 10 साल प्रधानमंत्री बने रहे। मनमोहन सिंह के नाम 3,656 दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड है। पहले सिख पीएम मनमोहन सिंह ने 22 मई 2004 को पीएम पद की शपथ ली और 26 मई 2014 तक यानि वह दस साल और 2 दिन तक प्रधानमंत्री बने रहे। चौथे सबसे लंबे समय तक बतौर देश के पीएम अटल बिहार वाजपेयी के नाम रिकॉर्ड है। वह 2,272 दिनों तक प्रधानंत्री पद पर आसीन रहें। लेकिन अब ये रिकॉर्ड तोड़कर पीएम मोदी चौथे नंबर पर आ गए हैं।

फिर विवादों में दिग्‍गज डायरेक्‍टर सुभाष घई, एक्‍ट्रेस महिमा चौधरी ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्याफिर विवादों में दिग्‍गज डायरेक्‍टर सुभाष घई, एक्‍ट्रेस महिमा चौधरी ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या

Comments
English summary
Narendra Modi becomes longest serving non-Congress Prime Minister, 4th longest serving overall.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X