क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल: रैली में घायल जिस महिला को मोदी ने दिया था ऑटोग्राफ, बनी हुई है मोहल्ले की स्टार

जिस घायल महिला को मोदी ने दिया था ऑटोग्राफ, बनी हुई मुहल्ले की स्टार

By Rizwan
Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में 16 जुलाई को पंडाल गिर जाने से घायल हुए लोगों से मिलने पीएम मोदी मिलने अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने यहां घायल हुई बंकुरा जिले की दो बहनों से भी मुलाकात की थी और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया था। पीएम मोदी से इस मुलाकात और ऑटोग्राफ के बाद दोनों बहनें अपने जिले में लोकल सेलेब्रिटी जैसी हो गई हैं।

रीता और अनीता से मिले थे मोदी

रीता और अनीता से मिले थे मोदी

रीता और अनीता मुडी रैली में घायल हो गई थीं। जब मोदी अस्पताल पहुंचे तो रीता ने उनसे ऑटोग्राफ देने को कहा और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। पीएम के ऑटोग्राफ और फोटो ने बांकुरा जिला और रानीबांध इलाके में उन्हें खूब मशहूर कर दिया है। लगातार लोग उनके पास आते हैं और मोदी से मुलाकात की बाबत सवाल करते हैं। रीता का कहना है कि वो इससे काफी खुश है, उसका कहना है कि जब मैंने ऑटोग्राफ मांगा तो मेरे पास कागज नहीं था, ऐसे में मोदी ने पेपर मंगवाया और ऑटोग्राफ दिया। दोनों बहन खुद को मोदी की फैन कहती हैं।

रैली में हुआ था हादसा

रैली में हुआ था हादसा

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान 16 जुलाई को हादसा हो गया था। जिस समय प्रधानमंत्री रैली को संबोधित कर रहे थे उसी समय रैली स्थल के हिस्से पर लगा टेंट गिर गया। इस हादसे में 70 से ज्याादा लोग घायल हुए थे। हादसे के बाद मोदी ने अपनी सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों को उन घायलों की मदद के लिए भेजा। इतना ही नहीं जैसी ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया तुरंत पीएम मोदी अस्पताल पहुंच गए और वहां घायलों को हाल-चाल जाना।

VIDEO: अस्पताल में घायलों से मुलाकात के दौरान भावुक हुए पीएम मोदी, एक मरीज को दिया ऑटोग्राफVIDEO: अस्पताल में घायलों से मुलाकात के दौरान भावुक हुए पीएम मोदी, एक मरीज को दिया ऑटोग्राफ

अस्पताल में की थी मरीजों से बात

अस्पताल में की थी मरीजों से बात

मोदी ने दौरान अस्पताल में भर्ती घायलों से बात की थी। इसी दौरान उन्होंने रीता को ऑटोग्राफ दिया। मिदनापुर अस्पताल में घायल रीता से बात करते हुए पीएम मोदी ने उसकी हौंसलाआफजाई की। उन्होंने रीता को हिम्मत वाली बताते हुए उन्हें जल्द ठीक हो जाने की बात कही। रीता के साथ मोदी की फोटो टीवी पर आई, जिसने उन्हें अपने शहर में मशहूर कर दिया।

राजस्थान में दूध से भी महंगा बिक रहा गोमूत्र, जानिए क्या है वजहराजस्थान में दूध से भी महंगा बिक रहा गोमूत्र, जानिए क्या है वजह

Comments
English summary
narendra Modi autograph turned West Bengal village girls local celebrities
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X