क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिशकेक में रूस के राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इस बात के लिए जताया आभार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट के लिए किर्गिस्‍तान की राजधानी बिशकेक पहुंचे हैं। जहां उन्होंने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति का आभार जताया। प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं अमेठी में राइफल निर्माण इकाई के लिए आपके समर्थन का बहुत आभारी हूं।"

रूस के राष्ट्रपति के साथ वार्ता में क्या बोले पीएम मोदी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपके जैसे पुराने और घनिष्ठ मित्र के विश्वास से मुझे बहुत ऊर्जा मिली, मैं आपका धन्यवाद करता हूं। अमेठी में राइफल बनाने के प्रोजेक्ट को और उसकी स्थापना में आपका जो समर्थन मिला और एक तरह से उसके आपने अपने जिम्मे लिया और उसे जिस प्रकार से आगे बढ़ाया इसके मैं हृदय से आपका आभारी हूं। हम तय करें तो समय सीमा पर कितना बड़ा काम कर सकते हैं ये इसका उदाहरण प्रस्तुत किया।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- Video: बिशकेक में पीएम मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग का हैंडशेक</strong>इसे भी पढ़ें:- Video: बिशकेक में पीएम मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग का हैंडशेक

मुलाकात में क्या बात हुई, विदेश सचिव ने दी जानकारी

विदेशी सचिव विजय गोखले ने बताया कि बिशकेक में पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने सितंबर के शुरू में रूस के व्लादिवोस्तक में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है और पीएम मोदी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। विजय गोखले ने बताया कि ऐसी भी योजना है कि जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूस, भारत और चीन के त्रिपक्षीय बैठक होगी। पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति के मुलाकात में किसी भी अंतरराष्ट्रीय या क्षेत्रीय मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई।

पुतिन से पहले शी जिनपिंग से मिले पीएम मोदी

रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विजय गोखले ने कहा कि, चीन से पाकिस्तान पर संक्षिप्त चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने दोहराया कि पाकिस्तान को चाहिए कि वो आतंक रहित माहौल बनाए। फिलहाल हम ऐसा कुछ भी होते नहीं देख रहे हैं। हम चाहते हैं कि अब वह कोई ठोस कदम उठाए। पीएम मोदी यहां पर 14 जून तक रुकेंगे और समिट से अलग पहले दिन उन्‍होंने गुरुवार को चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। जिनपिंग के बाद उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

जिनपिंग के साथ मुलाकात में पाकिस्तान पर हुई चर्चा

चीन के राष्‍ट्रपति जिनपिंग के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली विशाल जीत पर बधाई दी। इस पर पीएम मोदी ने उन्‍हें शुक्रिया कहा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग को उनके आने वाले बर्थडे के लिए बधाई दी है। जिनपिंग का बर्थडे 15 जून को है। जिनपिंग और मोदी की मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब मई माह में यूनाइटेड नेशंस में जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को ग्‍लोबल आतंकी घोषित किया जा चुका है। 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी जैश ने ली थी।

<strong>इसे भी पढ़ें:- SCO Summit: शी जिनपिंग से मिले PM मोदी, कहा- इन हालतों में पाक से बातचीत नहीं</strong>इसे भी पढ़ें:- SCO Summit: शी जिनपिंग से मिले PM मोदी, कहा- इन हालतों में पाक से बातचीत नहीं

Comments
English summary
Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin hold delegation level talks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X