क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मन की बात' में बोले मोदी- उरी हमले के दोषी सजा पाकर रहेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की शुरुआत की। यह उनके कार्यक्रम का 24वां संस्‍करण था। इस बार मोदी के इस कार्यक्रम का केंद्र उरी आतंकी हमला रहा। पीएम मोदी ने कहा कि उरी आतंकी हमले के बाद आज देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। जानिए क्‍या कहा पीएम मोदी ने:

Narendra Modi addressed the nation on Mann Ki baat 24th edition
  • 'मन की बात' सिर्फ 15-20 मिनट का संवाद नहीं, समाज-परिवर्तन का एक नया अवसर बन गया।
  • ये 'मन की बात' राजनैतिक छींटा-कशी का कार्यक्रम नहीं बनना चाहिए I ये 'मन की बात' आरोप-प्रत्यारोप का कार्यक्रम नहीं बनना चाहिए।
  • मेरी ये प्रामाणिक कोशिश रही थी कि 'मन की बात' ये सरकारी कामों के गुणगान करने का कार्यक्रम नहीं बनना चाहिए।मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों से खादी का सामान खरीदने की अपील की।
  • 15 अक्टूबर तक ड्रिंकिंग वॉटर, सैनिटेशन डिपार्टमेंट, पंचायती राज डिपार्टिमेंट, रूरल डिवेलपमेंट स्वच्छता का रोड-मैप बना कर काम करने वाले हैं।
  • मेरा नागरिकों से भी अनुरोध है कि ये विभागों के द्वारा जो काम चलता है, उसमें आपका कहीं संबंध आता है, तो आप भी जुड़ जाइए।
  • गुजरात टेक्नॉलजी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने 107 गांवों में जाकर शौचालय निर्माण के लिये जागरण अभियान चलाया।
  • विंग कमांडर परमवीर सिंह की टीम ने गंगा में देवप्रयाग से ले करके गंगा सागर तक, 2800 km की यात्रा तैर करके स्वच्छता का संदेश दिया।
  • वैसी प्रौद्योगिकी विकसित करें, सस्ते में उसके मास प्रॉडक्शन का काम करें। ये बहुत बड़ा रोज़गार का अवसर है।
  • मैं नौजवानों को 'वेस्ट टू वेल्थ' अभियान में नए-नए स्टार्ट अप शुरू करने के लिए आमंत्रित करता हूं।
  • 1969 पर आप फोन करके न सिर्फ अपने शहर में शौचालयों के निर्माण की स्थिति जान पाएंगे, बल्कि शौचालय बनवाने के लिए आवेदन भी कर पाएंगे।
  • स्वच्छता मिशन का आपके शहर में क्या हाल है ? यह जानने का हक हर किसी को है और इसके लिये भारत सरकार ने एक टेलीफोन नंबर दिया है- 1969।
  • नागरिकों के सम्मान के लिये खुले में शौच जाने की आदतों से मुक्ति का एक अभियान चल पड़ा है।
  • 2 अक्टूबर को जब दो वर्ष हो रहे हैं, तब मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि देशवासियों के दिल में स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
  • हर कोई, स्वच्छ्ता के अन्दर कुछ-न-कुछ योगदान दे रहे हैं ।
  • मीडिया ने भी सकारात्मक भूमिका निभाई है।
  • 2 साल पहले, 2 अक्टूबर को बापू की जन्म जयंती पर मैंने कहा था कि स्वच्छ्ता - ये स्वभाव बनना चाहिए, हर नागरिक का कर्तव्य बनना चाहिए।


  • देश के हर व्यक्ति को Paralympics में हमारे खिलाडियों के प्रति एक emotional attachment हुआ है।
  • कश्मीर के नागरिकों की सुरक्षा, ये शासन की जिम्मेवारी होती है।
  • हम सब जानते हैं, शान्ति, एकता और सद्भावना ही हमारी समस्याओं का समाधान का रास्ता भी है, हमारी प्रगति का रास्ता भी है।
  • सेना बोलती नहीं है। सेना पराक्रम करती है।
  • हमें हमारी सेना पर भरोसा है। वे अपने पराक्रम से ऐसी हर साजिश को नाकाम करेंगे।
  • इस कायराना घटना पूरे देश को झकझोरने के लिए काफी थी।
  • मैं इन सभी बहादुर सैनिकों को नमन करता हूँ और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।
  • बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के उडी उरी सेक्टर में, एक आतंकी हमले में, हमारे देश के 18 वीर सपूतों को हमने खो दिया।

लोगों ने किया था मांग कि उरी हमले पर बोलें पीएम

2 अक्‍टूबर को मन की बात के दो साल पूरे हो रहे हैं। मन की बात के लिए अपनी राय भेजने वाले लोगों ने मांग किया था कि पीएम उरी हमले पर बोलें। आज होने वाले 24वें एपिसोड के लिए पीएम को इस बार चौदह सौ से ज्यादा सुझाव MY GOV बेवसाइट पर भेजे गये।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi is addressing the nation through Mann Ki Baat programme. This is the 24th edition of the his monthly radio programme that is aired on All India Radio (AIR).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X