क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवसेना का बड़ा हमला- कहा- भगोड़े माल्या को 'मेक इन इंडिया' का ब्रांड अंबेसडर बना दे बीजेपी

Google Oneindia News

मुंबई: भगोड़े विजय माल्या को 'स्मार्ट' बताने वाले मोदी सरकार के मंत्री जूएल ओराम के बयान पर शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को 'मेक इन इंडिया' और स्टार्टअप के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में शराब व्यापारी विजय माल्या के नाम की घोषणा कर देनी चाहिए। अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने कहा है कि एक तरफ तो पीएम मोदी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता हजारों करोड़ के मामले में फरार चल रहे विजय माल्या को अपना आदर्श मानते हैं।

बीजेपी नेता के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

शिवसेना ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने नेताओं को सार्वजनिक जगहों पर बोलते वक्त जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत दी थी लेकिन बावजूद इसके, कुछ नेता अभी भी ऐसी बातें करते हैं। जो बीजेपी के नेता राहुल गांधी और शशि थरूर के मुस्लिमों पर दिए गए बयान को लेकर बोलते हैं, उन्हें अपने ब्रांड एंबेसडर माल्या पर भी बोलना चाहिए।

माल्या को बनाना चाहिए बीजेपी का ब्रांड एंबेसडर

माल्या को बनाना चाहिए बीजेपी का ब्रांड एंबेसडर

शिवसेना ने हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वो भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता हजारों करोड़ के केस में भगोड़ों को अपना आदर्श मानते हैं। अगर पार्टी की नीति यही है तो 'मेक इन इंडिया' और स्टार्टअप का ब्रांड एंबेसडर माल्या को बना देना चाहिए। शिवसेना ने डीएसके ग्रुप धोखाधड़ी के मामले और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई भविष्य में उनकी प्रशंसा करना शुरू कर दे तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

जुएल ओराम ने विजय माल्या को स्मार्ट बताया था

जुएल ओराम ने विजय माल्या को स्मार्ट बताया था

बता दें कि शुक्रवार को हैदराबाद में मोदी सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता जुएल ओराम ने विजय माल्या को स्मार्ट बताया था। ओराम ने आदिवासियों को सफल उद्यमी बनने के लिए विजय माल्या के रास्ते पर चलने और बैंक से लोन लेने की सलाह भी दी थी। हालांकि बाद में बवाल मचने पर ओराम ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी।

Comments
English summary
Name Vijay Mallya as BJP brand ambassador for Make in India, attacks Shiv Sena
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X